पौड़ी गढ़वाल, 17 नवंबर (हि.स.)। गढ़वाल वन प्रभाग में जंगली जानवरों के लोगो पर हमले थमने का नाम नहीं ले रहे है। सोमवार को भालू ने थलीसैंण रेंज के जिवई गांव में एक महिला को हमला कर गंभीर घायल कर दिया।
घटना से क्षेत्र में दहशत का माहौल बना हुआ है। गढ़वाल वन प्रभाग के थलीसैंण रेंज की एसडीओ लक्की शाह ने बताया कि सोमवार को थलीसैंण के जिवई गांव में महिलाएं मवेशियों के लिए घास लेने गई थी। इसी दौरान भालू ने 25 साल की लक्ष्मी देवी पर हमला कर उसे गंभीर रूप से घायल कर दिया। अन्य महिलाओं के हो हल्ला करने पर भालू भागा।
स्थानीय महिलाओं की मदद से घायल को स्वास्थ्य केंद्र लाया गया, जहां प्राथमिक उपचार के बाद चिकित्सकों ने उसकी गंभीर स्थिति को देखते हुए हायर सेंटर रेफर कर दिया। वहीं, भालू के हमले पर स्थानीय ग्रामीणों ने नाराजगी जताई है। कहा कि आए दिन जंगली जानवरों के हमलों से लोग भय के माहौल में जीने को मजबूर है। उन्होंने वन विभाग से जंगली जानवरों के आतंक से निजात दिलाने के लिए ठोस कदम उठाने की मांग उठाई।
हिन्दुस्थान समाचार / कर्ण सिंह



