शिमला, 29 अप्रैल (हि.स.)। शातिर अब अपने मकसद के लिए मंदिरों को भी नहीं छोड़ रहे है। जिला शिमला के चौपाल उपमंडल के तहत शातिरों ने डोम देवता के मंदिर में चोरी की कोशिश की और मंदिर का दरवाजा तोड़ने का प्रयास किया, लेकिन वह सफल नहीं हो पाए।
पुलिस थाना चौपाल में ओपी मेहता पुत्र संत राम निवासी गांव झीना, डाकघर चम्बी, तहसील चौपाल ने बताया कि 26 अप्रैल को कुछ अज्ञात व्यक्तियों ने गांव भोट स्थित डोम देवता मंदिर के दरवाजे को तोड़ने का प्रयास किया।
डीएसपी चौपाल सुशांत शर्मा ने मंगलवार को बताया कि पुलिस ने बीएनएस की धारा 303(2), 62 के तहत मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / उज्जवल शर्मा



