सिलीगुड़ी, 18 नवंबर (हि.स.)। शहर में चार स्कूली छात्रों की तस्करी की कोशिश का मामला मंगलवार को सामने आया है। तस्करी का आरोप टोटो चालक एक महिला पर लगी है। सिलीगुड़ी के जंक्शन से तस्करी से पहले चारों नाबालिग छात्रों को बचा लिया गया है। आरोपित महिला पुलिस के शिकंजे से बाहर है।
सूत्रों के अनुसार, सिलीगुड़ी के बाबूपाड़ा स्थित ज्योत्सनामई स्कूल के सामने से एक महिला उक्त स्कूल की तीन छात्राओं और सिलीगुड़ी गर्ल्स स्कूल की एक छात्रा को काम के बहाने दूसरे राज्य ले जा रही थी। सिलीगुड़ी जंक्शन स्टेशन पर टिकट लेते समय कर्मचारियों को छात्रों पर शक हुआ। इसके बाद चारों नाबालिग छात्रों को पकड़कर उनके परिवारों को सूचित किया। जिसके बाद मानव तस्करी का मामला सामने आया।
नाबालिग छात्रों ने पुलिस और अपने परिवारों को बताया कि एक महिला कुछ दिनों से स्कूल के बाहर उनसे बात करती थी। महिला उन्हें असम में अच्छा काम देने को कहती थी। जिसके बाद मंगलवार को चारों छात्राओं को एक टोटो में बैठाकर सिलीगुड़ी जंक्शन ले गई। घटना की शिकायत सिलीगुड़ी थाने में दर्ज कराई गई है। पुलिस ने सीसीटीवी फुटेज देखने के बाद महिला की तलाश शुरू कर दी है।
बताया जा रहा है कि नाबालिग घर से स्कूल यूनिफॉर्म में निकली थी। बाद में उन्होंने अपने कपड़े बदले और आरोपी महिला के साथ स्टेशन पहुंच गई।
हिन्दुस्थान समाचार / सचिन कुमार



