सड़क हादसे मामले में ऑडी कार का ड्राइवर गिरफ्तार

नई दिल्ली, 12 जनवरी (हि.स.)। दक्षिण पश्चिमी जिला पुलिस ने अनियंत्रित तेज रफ्तार ऑडी कार से टक्कर से मौत में आरोपी कारचालक को रविवार को गिरफ्तार कर लिया है। दक्षिण पश्चिमी जिला के डीसीपी सुरेंद्र चौधरी ने बताया कि पकड़े गये आरोपी की पहचान 25 वर्षीय पारस पठानिया के रूप में हुई है। वह दिल्ली में पुष्कर एन्क्लेव, पश्चिम विहार स्थित फ्लैट संख्या 24 में रहता है। इससे पहले वह 2018 से 2024 तक कनाडा में रहता था। साल 2024 में वह दिल्ली वापस लौटा है। हादसे के बाद स्पेशल स्टाफ टीम ने मामले की जांच शुरू की। जांच के दौरान पुलिस ने करीब 50 सीसीटीवी कैमरो की फुटेज में करीब 60 किलोमीटर तक आरोपी का पीछा किया। इसके बाद करीब 12 घंटों के भीतर आरोपी को उसके घर से गिरफ्तार कर लिया गया।

पुलिस के मुताबिक, शनिवार तड़के 6.30 बजे वर्ल्ड ट्रेड सेंटर के सामने रिंग रोड पर कार हादसे की सूचना मिली।

सूचना के बाद पुलिस टीम तत्काल मौके पर पहुंची। मौके पर पूछताछ व जांच में पता चला कि धौला कुआं से साउथ एक्सटेंशन की ओर जा रही सफेद अर्टिगा कार को चांदी रंग की ऑडी कार ने जोरदार टक्कर मार दी। ऑडी कार की रफ्तार का अंदाजा इस बात से लगाया जा सकता है कि ऑडी कार अर्टिगा से बिल्कुल विपरीत लेन में साउथ एक्सटेंशन से धौला कुआं की ओर जा रही थी और अचानक अनियंत्रित होने के चलते सड़क पर बने डिवाइडर को फांदकर अर्टिगा कार के सामने पहुंच गई। इसके बाद अर्टिगा कार को बुरी तरह टक्कर मारते हुए आगे निकल गई। टक्कर इतनी तेज थी अर्टिगा कार के बोनट व चालक की ओर के दरवाजे व सीट के परखच्चे उड़ गए। वहीं, हादसे के तुरंत बाद आरोपी ऑडी कारचालक वाहन मौके पर ही छोड़कर फरार हो गया। जबकि पीड़ित कारचालक की पहचान मकान संख्या 14, नवदीप कॉलोनी, हिसार, हरियाणा निवासी 28 वर्षीय सुखजीत के रूप में हुई। उसे कैट्स एंबुलेंस की मदद से उपचार के लिए एम्स ट्रॉमा सेंटर ले जाया गया जहां चिकित्सकों ने उपचार के दौरान उसे मृत घोषित कर दिया।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / कुमार अश्वनी

   

सम्बंधित खबर