चाची काे ब्लैकमेल कर संबंध बनाने का भतीजा बना रहा दबाव, विरोध में की पिटाई
- Admin Admin
- Aug 13, 2025
बरेली, 13 अगस्त (हि.स.) । उत्तर प्रदेश में जनपद बरेली के बहेड़ी कस्बे में एक महिला ने अपने भतीजे पर अश्लील फोटो सोशल मीडिया पर पाेस्ट कर ब्लैकमेल करने और शारीरिक संबंध बनाने का गंभीर आरोप लगाया है। पीड़िता का कहना है कि आरोपित ने उसकी फोटो खींचकर फेक नाम से आईडी बनाई और एडिट कर अश्लील पोस्ट कर दी। वह मैसेंजर पर भी अश्लील संदेश भेजता था और धमकी देता कि फोटो रिश्तेदारों को भेज देगा।
महिला का आरोप है कि भतीजा जब भी मौका पाता, उसके साथ छेड़छाड़ करता। जब उसने और पति ने इसका विरोध किया तो जान से मारने की धमकी दी गई। पीड़िता के मुताबिक, पति संग आरोपित के घर शिकायत करने पर युवक ने पिता और भाइयों के साथ मिलकर मारपीट की।
थाना प्रभारी बहेड़ी संजय तोमर ने बताया कि पीड़िता की तहरीर पर आरोपित जफर शेरी, पिता शफी अहमद, शाहिद पुत्र शफी अहमद व शकीर अहमद निवासी मोहल्ला शाहजी नगर के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कर ली गई है। पुलिस टीम आरोपियों की तलाश करते हुए आगे की कार्रवाई की जाएगी।--------------
हिन्दुस्थान समाचार / देश दीपक गंगवार



