पंचनद धाम में भीषण बाढ़ से संपर्क मार्ग बहा, ग्रामीणों को पड़ रहा लंबा चक्कर
- Admin Admin
- Aug 08, 2025
ततारपुर, गूंज और बारदौली गांव के लोग 4–5 किमी घूमकर पहुंच रहे घर
औरैया, 08 अगस्त (हि. स.)। पंचनद धाम तीर्थ क्षेत्र महासंगम पर यमुना नदी में आई भीषण बाढ़ ने जनजीवन अस्त-व्यस्त कर दिया है। चंबल, सिंध, पहूज और कुंवारी नदियों के साथ यमुना में पानी बढ़ने से नदी तटवर्ती दर्जनों गांव जलमग्न हो गए, किसानों की फसलें नष्ट हो गईं और कई घर क्षतिग्रस्त हो गए।
तेज बहाव के चलते भीखेपुर–जुहीखा मार्ग के जुहीखा पुल के पास से ततारपुर संपर्क मार्ग पूरी तरह कटकर बह गया है। इसके कारण ततारपुर, बड़ी गूंज, छोटी गूंज और बारदौली के लोगों को अपने गांव पहुंचने के लिए लगभग 4–5 किलोमीटर लंबा चक्कर लगाना पड़ रहा है। ग्रामीणों में इसको लेकर गहरा आक्रोश है और उन्होंने मांग की है कि मार्ग की जल्द मरम्मत कराई जाए, ताकि आवागमन सुचारू हो सके।
पीडब्ल्यूडी के अधिशासी अभियंता अमर सिंह ने बताया कि जल्द ही सभी क्षतिग्रस्त मार्गों को दुरुस्त कराया जाएगा।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / सुनील कुमार



