ग्राम पंचायत बबाईंन में पीडब्ल्यूडी की लापरवाही, ग्रामीण नारकीय जीवन जीने को मजबूर

औरैया, 08 अगस्त (हि. स.)। उत्तर प्रदेश के औरैया जनपद के सदर विकास खंड की ग्राम पंचायत बबाईंन में पीडब्ल्यूडी विभाग की उदासीनता ने ग्रामीणों की मुश्किलें बढ़ा दी हैं। गांव से निकलने वाला मुख्य मार्ग पूरी तरह गड्ढों में बदल चुका है। बरसात में जल निकासी की व्यवस्था न होने से सड़क पर पानी भर जाता है, जिससे ग्रामीणों और स्कूली बच्चों को रोजाना गंदे पानी से होकर गुजरना पड़ता है। इससे बीमारियों का खतरा भी बढ़ गया है।

जिला पंचायत सदस्य प्रतिनिधि राजकुमार दुबे ने बताया कि विभाग को कई बार लिखित शिकायतें दी गईं, लेकिन अब तक कोई स्थायी समाधान नहीं हुआ। वहीं ग्राम प्रधान प्रतिनिधि टीपू निषाद ने कहा कि ग्राम पंचायत में निधि बहुत कम आती है, जिससे नाले का निर्माण सम्भव नहीं हो पा रहा है। पीडब्ल्यूडी विभाग और स्थानीय जन प्रतिनिधियों को कई बार अवगत कराने के बावजूद समस्या जस की तस बनी हुई है।

ग्रामीण अरविंद कुमार दुबे, अतर सिंह, श्याम सिंह, परम सिंह रूद्र और भान सिंह का कहना है कि यदि नाले का निर्माण कर पानी को बीहड़ की ओर मोड़ दिया जाए, तो जलभराव की समस्या हमेशा के लिए खत्म हो सकती है। ग्राम प्रधान ने सड़क पर कई बार गिट्टी डलवाई, लेकिन जलभराव के कारण यह प्रयास भी बेअसर साबित हुए।

ग्रामीणों ने जिलाधिकारी और उच्च अधिकारियों से मांग की है कि गांव की इस गम्भीर समस्या का जल्द समाधान कराया जाए।

पीडब्ल्यूडी के अधिशासी अभियंता अमर सिंह ने बताया कि जल निकासी का कार्य ग्राम पंचायत के अधीन है। फिर भी विभाग जल्द समस्या का समाधान करेगा। जरूरत पड़ी तो डामरीकरण की जगह सीसी रोड भी बनाई जाएगी।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / सुनील कुमार

   

सम्बंधित खबर