नगर वन में माता पिता और बुजुर्गों की याद में डॉ सूर्यकान्त त्रिपाठी द्वारा किया गया  पौधारोपण

फोटो

औरैया, 04 अगस्त (हि. स.)। उत्तर प्रदेश वन विभाग की अनूठी सामाजिकी पहल पर क्रियान्वयन करते हुए रविवार को इटावा शहर के लायन सफारी के सामने स्थापित नगर वन में सघन पौधारोपण किया गया। पर्यावरण एवं वन्यजीव संरक्षण के लिए की समर्पित संस्था ओशन के अध्यक्ष एवं इटावा के ग्राम बह्मनीपुर के मूल निवासी डॉ सूर्यकांत त्रिपाठी ने अपनी धर्मपत्नी प्रीति कान्त त्रिपाठी के साथ एक पेड़ मां के नाम के क्रम में अपनी माता कांती देवी त्रिपाठी, पिता स्व0 राजेंद्र प्रसाद त्रिपाठी सहित घर के अन्य बड़े सम्मानित बुजुर्गों में की याद में वन स्थित मातृ वन में पौधे रोपित किए गए। जिसके अंतर्गत नीम,पीपल, बेलपत्र, ढांक , आम आदि के छाया दार पौधे लगाए और उनकी सुरक्षा का संकल्प भी लिया।

आप को बता दें कि देश के जाने माने सुप्रसिद्ध चिकित्सक डॉ सूर्यकांत वर्तमान में राजधानी लखनऊ के सुप्रसिद्ध चिकित्सा विश्विद्यालय किंग जार्ज मेडिकल कालेज के रेस्पिरेट्री मेडिसिन विभाग के प्रोफेसर और विभागाध्यक्ष के पद पर कार्यरत हैं। वे वर्तमान में भारत सरकार की देश की शीर्ष मेडिकल रिसर्च संस्था आईसीएमआर की रिसर्च कमेटी के चेयरमैन, सरल ह्रदय,प्रकृति प्रेमी डॉ सूर्यकांत को विश्व के सर्वोच्च 2 प्रतिशत वैज्ञानिकों की श्रेणी में भी शामिल हैं।

इसके अलावा वह चिकित्सा विज्ञान सम्बंधित विषयों पर 22 किताबें भी लिख चुके हैं तथा एलर्जी, अस्थमा, टी.बी. एवं कैंसर के क्षेत्र में उनके अब तक लगभग 900 से अधिक शोध पत्र राष्ट्रीय एवं अर्न्तराष्ट्रीय जर्नल्स में प्रकाशित हो चुके हैं साथ ही 2 अंतर्राष्ट्रीय पेटेन्ट का भी उनके नाम श्रेय जाता है। लगभग 200 एमडी/पीएचडी विद्यार्थियों का मार्गदर्शन, 50 से अधिक शोध परियोजनाओं का निर्देशन, 22 फैलोशिप, 18 ओरेशन एवार्ड का भी श्रेय उन्हें जाता है। उन्हें अब तक अन्तरराष्ट्रीय, राष्ट्रीय एवं प्रदेश स्तर की विभिन्न संस्थाओं द्वारा 200 पुरस्कारों से सम्मानित किया जा चुका है। डॉ0 सूर्यकान्त कोविड टीकाकरण के लिए राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन के ब्रांड एंबेसडर भी हैं। डॉ0 सूर्यकान्त पिछले 25 वर्षों से अधिक समय से अपने लेखों व वार्ताओ एवं टीवी व रेडियों के माध्यम से लोगो में विभिन्न बीमारियों से बचाव व उपचार के बारे में जागरूकता फैला रहे हैं।

वे राष्ट्रीय क्षय उन्मूलन प्रोग्राम के जोनल टास्क फोर्स (नॉर्थ जोन) के अध्यक्ष के है। जोनल टास्क फोर्स (नॉर्थ जोन) के अन्तर्गत छह प्रदेश और तीन केन्द्र शासित प्रदेश आते हैं। डा0 सूर्यकान्त वर्तमान में इण्डियन सोसाइटी फॉर स्टडी ऑफ लंग कैंसर के एडवाजरी बोर्ड के मेम्बर भी है तथा अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान, पटना के इन्स्टीट्यूट एवं गवर्निंग बॉडी एवं बोर्ड ऑफ मैनेजमेन्ट, राजस्थान स्वास्थ्य विज्ञान विश्वविद्यालय, जयपुर के सदस्य हैं। इसके साथ ही चेस्ट रोगों के विशेषज्ञों की राष्ट्रीय संस्थाओं इण्डियन चेस्ट सोसाइटी, इण्डियन कॉलेज ऑफ एलर्जी, अस्थमा एण्ड एप्लाइड इम्यूनोलॉजी एवं नेशनल कालेज ऑफ चेस्ट फिजिशियन (एन0सी0सी0पी0) के राष्ट्रीय अध्यक्ष भी रह चुके हैं। इसके साथ ही इण्डियन साइंस कांग्रेस एसोसिएशन के मेडिकल साइंस प्रभाग के भी राष्ट्रीय अध्यक्ष रह चुके है। डा0 सूर्यकान्त आई0एम0ए0, लखनऊ के अध्यक्ष , उ0प्र0 आई0एम0ए0 एकेडमी ऑफ मेडिकल स्पेशलिटीज के चेयरमैन , एवं आई0एम0ए0-ए0एम0एस0 के राष्ट्रीय वायस चेयरमेन भी रह चुके है। वे इंडियन स्टडी अगेंस्ट स्मोकिंग के राष्ट्रीय महासचिव भी रह चुके है।

इस अवसर पर संस्था ओशन के महासचिव, वन्यजीव विशेषज्ञ सर्पमित्र डॉ आशीष त्रिपाठी, वन विभाग इटावा से वन दरोगा रवींद्र मिश्रा नगर वन प्रभारी रमेश राजपूत नगर वन कर्मी रामदास, राम नरेश, चंद्र भान आदि मौजूद रहे।

हिन्दुस्थान समाचार / सुनील कुमार / बृजनंदन यादव

   

सम्बंधित खबर