ग्राम पंचायतों में ग्राम चौपाल आरम्भ, नाेडल अधिकारियाें ने सुनी ग्रामीणों की समस्याएं

औरैया, 01 अगस्त (हि.स.)। जिलाधिकारी के दिशा निर्देश में ब्लॉक भाग्य नगर की ग्राम पंचायतों में ग्राम चौपाल लगाने का क्रम आरम्भ हो चुका है, जो एक अगस्त से लेकर 14 अगस्त तक निरंतर चलता रहेगा l चौपालों के जरिये जिला प्रशासन प्रत्येक ग्राम पंचायत में जाकर ग्रामीणों की समस्याओं का निस्तारण करना सुनिश्चित करेगा तथा सरकार द्वारा लाभकारी योजनाओं की जानकारी दी जायेगी l

भाग्यनगर ब्लॉक क्षेत्र की ग्राम पंचायत सेहुदपुर गांव चौपाल का आयोजन किया गया, चौपाल में पहुंचे अधिकारियों ने ग्रामीणों कों सुमंगला योजना, दिव्यांग, विधवा, बृद्धा अवस्था पेंशन, मुख्यमंत्री आवास, प्रधानमंत्री आवास की जानकारी अधिकारियों ने ग्रामीणों से प्राप्त करने के साथ-साथ लाभकारी योजनाओं की जानकारी ग्रामीणों को विस्तार से दी l

गांव में बनाये गए इज्जत घरों के संबंध में जानकारी भी अधिकारियों ने ग्रामीणों से ली l चौपाल के लिए नामित नोडल अधिकारी, जिला प्रोविजन अधिकारी अशोक कुमार, ग्राम प्रधान अवनीश सिंह, ग्राम विकास अधिकारी रविंद्र प्रताप सिंह, पंचायत सहायक केशव त्रिपाठी सहित सैकड़ों ग्रामीण उपस्थित रहेंl

हिन्दुस्थान समाचार / सुनील कुमार / शरद चंद्र बाजपेयी / मोहित वर्मा

   

सम्बंधित खबर