डॉ. ब्रजेन्द्र सिंह को मिला शिक्षक रत्न अवार्ड

औरैया, 09 सितंबर (हि. स.)। उत्तर प्रदेश के जनपद औरैया के अजीतमल तहसील क्षेत्र अंतर्गत ग्राम अमावता निवासी डॉ. बृजेन्द्र सिंह सेंगर को अंतर्राष्ट्रीय समरसता मंच एवं इंडो-नेपाल समरसता ऑर्गनाइजेशन द्वारा अंतर्राष्ट्रीय साक्षरता दिवस की पूर्व संध्या पर जयपुर के रोटरी क्लब सभागार में आयोजित शिक्षक सम्मेलन एवं विचार प्रस्तुतीकरण 2025 में शिक्षक रत्न अवार्ड-2025 से सम्मानित किया गया जिससे गांव और जनपद के साथ-साथ कोटा के रानपुर का नाम रोशन हुआ।

इस अवसर पर डॉ. ब्रजेन्द्र सिंह को शिक्षा क्षेत्र में उनके उल्लेखनीय योगदान के लिए “शिक्षक रत्न अवार्ड -2025” से सम्मानित किया गया। यह सम्मान रानपुर और कोटा के लिए गौरवपूर्ण क्षण बना। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में पूर्व उच्च शिक्षा मंत्री डॉ. जितेन्द्र सिंह उपस्थित रहे, जबकि अध्यक्षता रोमा इंटरनेशनल यूनिवर्सिटी, नई दिल्ली के चांसलर डॉ. हुकुमचंद गणेशिया ने की।

समारोह में विशिष्ट अतिथि के रूप में पूर्व मुख्य सचिव निरंजन जी आर्य, माटी कला बोर्ड (राजस्थान सरकार) के अध्यक्ष, प्रौद्योगिकी विश्वविद्यालय के कुलपति प्रो. अंकित गांधी, नेपाल से पधारे श्री श्री 1008 शिव शक्ति महाराज, नेपाल राजपरिवार के सम्मानित सदस्य, सर्वोच्च न्यायालय के वरिष्ठ अधिवक्ता एवं कानूनविद् डॉ. ए.के. सिंह, तथा अंतर्राष्ट्रीय समरसता मंच के डॉ. कुलदीप शर्मा उपस्थित रहे। गणमान्य अतिथियों के आशीर्वचन और प्रेरणादायी विचारों ने आयोजन को विशेष बना दिया। उपस्थित शिक्षाविदों ने कहा कि डॉ. ब्रजेन्द्र सिंह की यह उपलब्धि आने वाली पीढ़ियों को प्रेरणा देगी।

इस उपलब्धि पर मंगलवार को औरैया के पूर्व और प्रथम ब्लॉक प्रमुख विश्वनाथ सिंह सेंगर, पूर्व डीवाईएसपी बृजभूषण सिंह सेंगर, दिवियापुर नगर पंचायत अध्यक्ष राघव मिश्रा, पंचनद पर्यटन एवं प्रवास ट्रस्ट के राष्ट्रीय अध्यक्ष वीरेंद्र सिंह सेंगर के साथ-साथ पूर्व नगर पंचायत अध्यक्ष मदन लाल पोरवाल और रविंद्र चक ने डॉक्टर बृजेंद्र सिंह को अपने गांव और जनपद का नाम रोशन करने के लिए हार्दिक बधाई एवं शुभकामनाएं दी हैं।

हिन्दुस्थान समाचार / सुनील कुमार

   

सम्बंधित खबर