कब्जा कर खलिहान में धान की रोपाई मामले में मुकदमा दर्ज

औरैया, 01 अगस्त (हि. स.)। दिबियापुर थाना क्षेत्र के अजब का पूर्वा गांव में खलिहान की भूमि पर धान रोपाई करने वाले के खिलाफ संबंधित धाराओं में केस कर लिया है। पुलिस ने क्षेत्रीय लेखपाल नागेश चतुर्वेदी की तहरीर पर कार्रवाई की है। जिलाधिकारी के आदेश पर लेखपाल को अतिक्रमण हटवाने का भी निर्देश दिया गया था।

बीते शनिवार को समाधान दिवस में खलिहान की जमीन पर कब्ज़ा करने की शिकायत की गई थी। चमरौआ ग्राम पंचायत के मजरा अजब का पूर्वा में गांव निवासी कृष्ण मुरारी पुत्र लज्जा राम व विनय ने सरकारी जमीन की गाटा संख्या 547 एक पर अवैध कब्ज़ा कर धान की रोपाई कर रहे हैं। एसडीएम सदर ने क्षेत्रीय लेखपाल को मौके पर भेजकर रोपाई बंद कराने के साथ एफआईआर दर्ज कराने का निर्देश दिया।

पुलिस ने बताया कि क्षेत्रीय लेखपाल नागेश चतुर्वेदी की तहरीर पर एक व्यक्ति के खिलाफ खलिहान की जमीन पर धान रोपाई करने के आरोप में मुकदमा दर्ज किया गया है। लेखपाल द्वारा उक्त लोगों के खिलाफ एफआईआर दर्ज करा दी गई है। लेखपाल नागेश चतुर्वेदी ने बताया खलिहान की कब्ज़ा कर रहे एक परिवार के दो लोगों को तहरीर देकर रिपोर्ट दर्ज करवाई गई है।

हिन्दुस्थान समाचार / सुनील कुमार / शरद चंद्र बाजपेयी / मोहित वर्मा

   

सम्बंधित खबर