खिलाड़ियों के लिए भारत सरकार ने खोला खजाना: मनीष मिश्रा

औरैया, 06 फरवरी (हि. स.)। जिला ओलंपिक संघ के महासचिव व उत्तर प्रदेश वालीबाल संघ के प्रदेश पदाधिकारी मनीष मिश्रा ने गुरुवार को हिन्दुस्थान समाचार को बताया कि केंद्रीय बजट 2024 -25 में केंद्रीय सरकार ने खेल बजट में अप्रत्याशित वृद्धि करते हुए पिछले वर्ष की तुलना में 351 करोड़ रुपए की वृद्धि की और इस वर्ष 3794 करोड़ रुपए खेल बजट के लिए जारी किए ।

2036 ओलंपिक खेलों की मेजबानी को देखते हुए केंद्र सरकार ग्रामीण व शहरी क्षेत्र के प्रतिभावान खिलाड़ियों को अच्छी सुविधा उपलब्ध कराने के उद्देश्य से सरकार ने खजाने का मुंह खिलाड़ियों के लिए खोल दिया है। इस वर्ष बजट में खेल संघों को मिलने वाली सहायता में भी बढ़ोतरी कर 400 करोड़ रुपए आवंटित किए गए हैं । राष्ट्रीय स्तर पर खेलों में डोपिंग न हो, इसके लिए डोपिंग पर कार्य करने वाली संस्था राष्ट्रीय डोपिंग टेस्ट लैबोरेट्री के लिए बढ़ाया गया । भारत सरकार की अति महत्वपूर्ण योजना खेलो इंडिया के लिए भी पिछले वर्ष की तुलना में 200 करोड रुपए बढ़कर इस वर्ष 1000 करोड़ रुपए का बजट जारी किया गया । इस बड़े हुए बजट से निश्चित ही खिलाड़ियों को अच्छे कोच, तकनीकी सहायता, क्रीड़ा मैदान व अन्य सुविधाओं के लिए अधिक सहायता मिलेगी । जिससे खिलाड़ी खेलों में अपना सर्वोच्च प्रदर्शन कर अधिक से अधिक मेडल पा सकेंगे ।

मनीष मिश्रा ने बताया कि अंतर्राष्ट्रीय व राष्ट्रीय खेलों में मेडल लाने वाले खिलाडियों को उत्तर प्रदेश सरकार ने खेल कोटे के अंतर्गत पुलिस विभाग में डीएसपी व जिला युवा कल्याण अधिकारी जैसे कई विभागों में जनपद स्तर के पद के नियुक्ति पत्र खिलाड़ियों को दिए गए हैं ।

इस वर्ष खेल विश्वविद्यालय व भारतीय खेल प्राधिकरण का भी बजट, भारत सरकार ने बढ़ाया है । सभी प्रकार के खेलों के प्रोत्साहन और प्रगति के लिए भारत सरकार की वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण द्वारा खेलों की उन्नति के लिए इस वर्ष बजट बढ़ा कर दिया गया है । खेलों का बजट बढ़ाने के लिए जिला ओलंपिक संघ औरैया के महासचिव व उत्तर प्रदेश वालीबॉल एसोसिएशन के प्रदेश पदाधिकारी मनीष मिश्रा ने भारत सरकार की वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण का व भारत सरकार का आभार व्यक्त किया है और आशा व्यक्त की है कि इसी प्रकार खिलाड़ियों को भारत सरकार प्रोत्साहन देती रहेगी जिस खिलाड़ी अपना सर्वोच्च प्रदर्शन देते रहेंगे ।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / सुनील कुमार

   

सम्बंधित खबर