आशाओं के माध्यम से सास-बहू सम्मेलन में बेटाें ने भी सहभागिता की

औरैया, 29 जुलाई (हि.स.)। जनपद के ब्लाक भाग्यनगर की ग्राम पंचायत कोठीपुर में मिशन परिवार विकास कार्यक्रम के अंतर्गत 57 जनपदों में 2017-18 से समुदाय में उपकेंद्र स्तर पर आशाओं के माध्यम से सास-बहू सम्मेलन का आयोजन किया जा रहा है। इसका उद्देश्य सास और बहू के मध्य समन्वय एवं संवाद को उनके पारस्परिक अनुभवों के आधार पर रुचिकर खेलों और गतिविधियों के माध्यम से बेहतर किया जाना है।

जिससे वह प्रजनन स्वास्थ्य के प्रति अपनी अवधारणा व्यवहार एवं विश्वास में बदलाव ला सके। प्राय: यह देखा गया है कि परिवार में लगभग सभी निर्णय में पुरुषों की सहमति सर्वोपरि होती है इसलिए सास-बहू सम्मेलन के दौरान पुरुष सहभागिता सुनिश्चित करने हेतु बेटाें ने भी प्रतिभाग किया जाना आवश्यक है। सम्मेलन में 810 परिवार से बेटा और बहू ने सहभाग किया।

हिन्दुस्थान समाचार / सुनील कुमार / शरद चंद्र बाजपेयी / मोहित वर्मा

   

सम्बंधित खबर