सिग्नल न मिलने से क्रासिंग पर खड़ी रही मालगाड़ी

औरैया, 29 मार्च (हि.स.)। दिल्ली हावड़ा रेल के पास निकले डीएफसी ट्रैक पर कानपुर की ओर जा रही मालगाड़ी काे शनिवार सिग्नल न मिलने से कंचौसी रेलवे और क्रॉसिंग पर राेक दिया गया। करीब 20 मिनट तक गाड़ी खड़ी रही, इससे जाम लग गया।

न्यू कंचौसी स्टेशन अधीक्षक किशन कुमार ने बताया कि एक मालगाड़ी कंचौसी रेलवे स्टेशन और क्रासिंग के बीच 12 बजे दाेपहर पहुंची और आगे ट्रैक क्लियर न होने से 20 मिनट तक क्रासिंग के बीच रुकी रही। सिग्नल मिलने के बाद मालगाड़ी आगे रवाना हुई और क्रांसिंग पर लगा जाम सुचारू हाेने में कुछ समय लगा।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / सुनील कुमार

   

सम्बंधित खबर