यातायात व्यवस्था को बेहतर बनाने के लिए वाहनों को निर्धारित स्थान पर ही रोका जाए

औरैया, 02 अगस्त (हि.स.)। जिलाधिकारी डॉ० इंद्रमणि त्रिपाठी व पुलिस अधीक्षक चारू निगम ने राष्ट्रीय राजमार्ग पर पहुंचकर स्थलीय निरीक्षण किया।

उन्हाेंने अनाधिकृत रूप से ट्रैवल्स एजेंसी का कार्य करने वालों के साथ वार्ता करते हुए निर्देशित किया कि प्राइवेट बसों को जगह-जगह न रोका जाए, जिससे यातायात बाधित हो। इसके लिए यह सुनिश्चित करें कि राष्ट्रीय राजमार्ग स्थित साई मंदिर के समीप स्थापित यात्री प्रतिक्षालय स्टैंड पर ही बसों को रोका जाए और वहीं से यात्रियों को उतारने-चढ़ाने की व्यवस्था काे इस्तेमाल में लाए, जिससे यातायात बाधित न हो। उन्होंने सभी संबंधितों को निर्देशित किया कि इस व्यवस्था को तत्काल दुरुस्त कराते हुए कार्यवाही को अमल में लाया जाए।

हिन्दुस्थान समाचार / सुनील कुमार / मोहित वर्मा

   

सम्बंधित खबर