औरैया सदर  के उप जिलाधिकारी राकेश कुमार निलंबित

लखनऊ,21 अगस्त (हि.स.)। जनपद औरैया के तत्कालीन उप जिलाधिकारी सदर राकेश कुमार को प्रदेश सरकार की जीरो टॉलरेंस नीति के प्रतिकूल कार्य करने व उत्तर प्रदेश सरकारी सेवक आचरण नियमावली के विपरीत आचरण के चलते तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया गया है। उनका वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल होने के बाद जिलाधिकारी डॉ. इंद्रमणि त्रिपाठी ने जांच बैठाई थी। प्रारंभिक जांच में दोषी पाये जाने पर उप जिलाधिकारी सदर राकेश कुमार को तत्काल प्रभाव से निलंबित कर उन्हें राजस्व परिषद लखनऊ से सम्बद्ध किया गया है।

उल्लेखनीय है कि पिछले दिनों एसडीएम के पास मेज की ड्रार में लिफाफा रखते हुए एक व्यक्ति का वीडियो वायरल हुआ था। इस वीडियो के वायरल होने के बाद जिला प्रशासन की काफी किरकिरी हुई थी।

हिन्दुस्थान समाचार / बृजनंदन

   

सम्बंधित खबर