बाबरपुर में युवक ने फांसी लगाकर दी जान, परिवार में मचा कोहराम
- Admin Admin
- Sep 02, 2025
औरैया, 02 सितंबर (हि. स.)। जनपद के बाबरपुर कस्बे में सोमवार रात उस समय हड़कंप मच गया जब शास्त्रीनगर मोहल्ले के निवासी 40 वर्षीय जाहिद पुत्र मुस्तकीम ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। घटना से परिवार और क्षेत्र के लोगों में शोक की लहर दौड़ गई।
जानकारी के अनुसार जाहिद ट्रैवलर्स एजेंसी में बतौर एजेंट कार्य करता था और बाबरपुर तिराहे पर घड़ियों की दुकान भी चलाता था। वह पत्नी निशा और पुत्री पलक के साथ शास्त्रीनगर स्थित मकान में रह रहा था। सोमवार को वह पत्नी और बेटी को मायके इटावा छोड़कर शाम को वापस घर लौटा था।
रात करीब साढ़े नौ बजे मोहल्ले के लोगों ने उसे कमरे में फंदे पर लटकते हुए देखा तो तुरंत पुलिस को सूचना दी। मौके पर पहुंची पुलिस टीम ने शव को नीचे उतरवाया, लेकिन तब तक उसकी मौत हो चुकी थी।
कोतवाली प्रभारी निरीक्षक ललतेश कुमार त्रिपाठी ने बताया कि मृतक के शव का पंचनामा भरवाकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है। घटना की जांच की जा रही है और आगे की विधिक कार्रवाई की जाएगी।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / सुनील कुमार



