
हरिद्वार, 3 जून (हि.स.)। ईमानदारी आज भी ज़िंदा है। ऑटो चालक सुनील कुमार ने इसका एक बेहतरीन उदाहरण पेश किया है। हरिद्वार बस स्टैंड से रात की शिफ्ट में ऑटो चलाने वाले जगजीतपुर निवासी सुनील कुमार ने 1 जून की रात लगभग 11 बजे एक सवारी की बुकिंग ली। सवारी बस स्टैंड से होते हुए राजा बिस्कुट, सिडकुल, बहादराबाद और अंत में रानीपुर झाल तक गई। यात्रा समाप्त होने के बाद सुनील को अपने ऑटो में एक बैग मिला।
बैग को खोलने पर पता चला कि उसमें एक कीमती डीएसएलआर कैमरा और अन्य उपकरण मौजूद हैं। सुनील ने बताया कि उन्होंने पहले आसपास बैग के मालिक को ढूंढने की कोशिश की। लेकिन जब सफलता नहीं मिली, तो उन्होंने अपनी यूनियन के इंचार्ज को इस बारे में सूचना दी और यूनियन कार्यालय में बैग को सुरक्षित रखवा दिया। अगले दिन जब यात्री यूनियन कार्यालय पहुँचा और अपने कैमरे के संबंध में पूछताछ की, तो उन्हें बताया गया कि उनका बैग सुरक्षित है। यूनियन के माध्यम से ऑटो चालक सुनील कुमार को बुलाकर कैमरा और बैग यात्री को सकुशल लौटा दिया गया।
हिन्दुस्थान समाचार / डॉ.रजनीकांत शुक्ला