ऑटो ने उबर बाइक को टक्कर मारी, इंजीनियरिंग की मौत

जयपुर, 4 मार्च (हि.स.)। गांधी नगर थाना इलाके के रामबाग चौराहे पर तेज रफ्तार ऑटो ने उबर बाइक को टक्कर मार दी। इससे बाइक पर सवार इंजिनियर की मौत हो गई,जबकि बाइक चालक घायल हो गया। घायल का एसएमएस अस्पताल में उपचार जारी है। मामले की जांच दुर्घटना थाना पुलिस पूर्व कर रही है।

पुलिस के अनुसार मंगलवार सुबह करीब सात बजे जेडीए की तरफ से आ रहे ऑटो ने गांधी नगर की तरफ से एमआई रोड की तरफ जा रही उबर बाइक को टक्कर मार दी। इससे बाइक सवार करीरी खेजरोली निवासी 42 वर्षीय जितेंद्र सिंह शेखावत और मध्यप्रदेश निवासी उबर चालक कृष्णा कुशवाहा घायल हो गए। सूचना पर मौके पर पहुंच कर पुलिस ने घायलों को अस्पताल पहुंचाया, जहां पर उसकी जितेंद्र सिंह की मौत हो गई। हादसे के बाद मौके पर पहुंच कर पुलिस ने दुर्घटनाग्रस्त वाहनों को जब्त कर थाने पर खड़ा करवा दिया है। उबर बाइक चालक कृष्णा का अस्पताल में उपचार जारी है।

जांच अधिकारी एएसआई ईश्वर सिंह ने बताया कि जितेंद्र सिंह अलवर में होटल में काम करते है और वह इंजिनियर है। वह वर्तमान में मानसरोवर में रह रहे थे और उबर से नारायण सिंह सर्किल जा रहे थे। यहां से वे अलवर जाने वाले थे। हादसा रामबाग चौराहे पर हुआ है।

तेज रफ्तार वाहन ने राहगीर को कुचला

वही पांच्यावाला में सोमवार रात एक तेज रफ्तार वाहन ने राहगीर को कुचल दिया। हादसे के बाद चालक वाहन लेकर भाग निकला। हिट एण्ड रन मामले में दुर्घटना थाना पुलिस पश्चिम वाहन चालक की तलाश कर रही है।

पुलिस के अनुसार बजरी मंडी पाच्यावाला निवासी 48 वर्षीय अजीत सिंह चौधरी पुत्र वीर सिंह वीकेआई में 17 नंबर रोड पर मजदूरी करता था। शाम को काम से वह वापस लौट रहा था। ऑटो से पांच्यावाला बजरी मंडी पुलिया पर पहुंचा और उससे उतरकर घर जा रहा था इसी दौरान पुलिया पर तेज रफ्तार वाहन ने उसे टक्कर मार दी। इससे वह गंभीर रूप से घायल हो गया। घायल अवस्था में उसे अस्पताल ले जाया गया, जहां पर उसकी उपचार के दौरान मौत हो गई। पुलिस ने पोस्टमार्टम करवाकर शव परिजनों को सौंप दिया है।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / दिनेश

   

सम्बंधित खबर