सोनीपत: मुकाबला तो कांग्रेस और भाजपा में काटूओं से बचें: कुलदीप शर्मा

सोनीपत, 26 सितंबर (हि.स.)। गन्नौर कांग्रेस प्रत्याशी कुलदीप शर्मा ने कहा कि कांग्रेस

ने 10 साल पहले जो गन्नौर विधानसभा में विकास कार्य करवाए उन्हें जनता आज तक नहीं भूली

है। 10 साल के भाजपा के शासन से गन्नौर की जनता त्रस्त हो चुकी है। रोजगार और विकास

के नाम पर गन्नौर को पीछे धकेल कर रख दिया।

शर्मा ने गांव बिलंदपुर, दातौली, बजाना कलां, बजाना खुर्द,

पुगथला, खुबडू, कुराड़ में जनसभाएं के दौरान यह बातें कही। शर्मा ने कहा कि प्रदेश में

कांग्रेस की 65 सीटें आ रही हैं और मुख्यमंत्री भूपेंद्र सिंह हुड्डा बनने जा रहे हैं।

उन्हें भी गन्नौर के 36 बिरादरी के लोगों का अपार समर्थन मिल रहा है। भाजपा व दूसरे

उम्मीदवारों का खेल जनता समझ चुकी है। वह धर्म और जाति नाम पर लोगों को उलझाने का असफल

प्रयास कर रहे हैं। जनता भाजपा और उसके द्वारा खड़े किए गए वोट काटुओं को बाहर का रास्ता

दिखाएगी। इस मौके पर उनके साथ रणधीर मलिक, कश्मीरी लाल, संतोष गुलिया, राकेश कैलाना,

विरेंद्र फौगाट, बहादुर सरपंच, लाकेश गोस्वामी, सुरेंद्र बैरागी सहित अन्य मौजूद रहे।

हिन्दुस्थान समाचार / नरेंद्र परवाना

   

सम्बंधित खबर