नशीली दवाओं की लत और मादक द्रव्यों के सेवन पर जागरूकता और शिक्षा कार्यक्रम आयोजित

जम्मू, 19 अक्टूबर (हि.स.)। भारत सरकार के युवा मामले और खेल मंत्रालय के अंतर्गत नेहरू युवा केंद्र जम्मू ने शनिवार को सनशाइन हाई स्कूल, कंडोली, नगरोटा में माई भारत के तत्वावधान में नशीली दवाओं की लत और मादक द्रव्यों के सेवन पर जागरूकता और शिक्षा कार्यक्रम आयोजित किया।

कार्यक्रम का मुख्य लक्ष्य युवाओं को नशीली दवाओं के सेवन के हानिकारक प्रभावों जिसमें शारीरिक, मानसिक और सामाजिक मुद्दे शामिल हैं के बारे में शिक्षित करना था। इस कार्यक्रम ने युवाओं को खेल, कला, सांस्कृतिक कार्यक्रम और सामुदायिक सेवा जैसी सकारात्मक गतिविधियों में शामिल होने के लिए प्रोत्साहित किया साथ ही नशे की लत से जूझ रहे लोगों के लिए समझ और समर्थन को बढ़ावा दिया।

इस कार्यक्रम में सुमित कोहली, तहसीलदार नगरोटा; विनोद, डीएसपी नगरोटा; परवेज, एसएचओ नगरोटा; और डॉ. आदर्श शर्मा सहित विशिष्ट अतिथियों ने सम्मानित किया। उन्होंने युवाओं के बीच इस गंभीर मुद्दे को संबोधित करने के महत्व पर जोर दिया। सुमित कोहली ने पुनर्वास केंद्रों की भूमिका पर प्रकाश डाला और प्रतिभागियों को इन संसाधनों के बारे में दूसरों को बताने के लिए प्रोत्साहित किया।

50 से अधिक युवा प्रतिभागियों ने इसमें भाग लिया। इसी बीच छात्रों ने विषय को लेकर अंग्रेजी, हिंदी और डोगरी में जीवंत की। इसके अतिरिक्त कविता लेखन और पोस्टर बनाने की प्रतियोगिताएं भी हुईं। साथ ही नुक्कड़ नाटक (स्ट्रीट प्ले) भी प्रस्तुत किया गया जिसका उद्देश्य दर्शकों को नशीली दवाओं की लत के खतरों के बारे में शिक्षित करना था। प्रतियोगिताओं के विजेताओं को पदक प्रदान किए गए।

हिन्दुस्थान समाचार / राहुल शर्मा

   

सम्बंधित खबर