राष्ट्रीय मिर्गी दिवस पर गुलाबपुरा में जागरूकता रैली और संगोष्ठी का हुआ आयोजन 

राष्ट्रीय मिर्गी दिवस पर गुलाबपुरा में जागरूकता रैली और संगोष्ठी का हुआ आयोजन विशाल निःशुल्क मिर्गी रोग शिविर में 228 मरीज हुए लाभान्वित

भीलवाड़ा, 17 नवंबर (हि.स.)। भीलवाड़ा जिले के गुलाबपुरा में राष्ट्रीय मिर्गी दिवस के अवसर पर श्री प्राज्ञ मिर्गी रोग निवारक समिति, गुलाबपुरा के तत्वावधान में एक विशाल मिर्गी रोग जांच शिविर, संगोष्ठी, और जागरूकता रैली का आयोजन किया गया। यह आयोजन संस्था परिसर में किया गया, जिसमें क्षेत्र के गणमान्य नागरिक, प्रशासनिक अधिकारी और चिकित्सा विशेषज्ञ शामिल हुए।

समारोह का शुभारंभ मुख्य अतिथि भीलवाड़ा जिला कलेक्टर नमित मेहता और सीएमएचओ डा. सी. पी. गोस्वामी की उपस्थिति में हुआ। जिला कलेक्टर ने समिति के कार्यों की सराहना करते हुए भविष्य में एक और शिविर आयोजित करने की घोषणा की। सीएमएचओ ने अस्पताल परिसर में हरसंभव सहायता का आश्वासन दिया। समारोह में नगर पालिका अध्यक्ष सुमित कालिया, मुख्य संचालन अधिकारी आरएसडब्ल्यूएम खारीग्राम संजय तिवारी, और कई अन्य विशिष्ट अतिथि मौजूद रहे।

मुख्य वक्ता डॉक्टर अपूर्व पौराणिक और डॉक्टर नीरजा पौराणिक ने मिर्गी रोग, इसके लक्षण, और बचाव के उपायों पर विस्तार से जानकारी दी। उन्होंने मरीजों को सतर्कता और सही चिकित्सा पद्धति अपनाने की सलाह दी। जयपुर से पधारे वरिष्ठ न्यूरो फिजिशियन डॉक्टर विक्रम बोहरा ने भी मिर्गी से जुड़ी भ्रांतियों को दूर करते हुए रोग के उपचार पर जोर दिया।

शिविर में 228 मरीजों की निशुल्क जांच की गई। डॉक्टर अपूर्व पौराणिक, डॉक्टर विक्रम बोहरा, डॉक्टर भागीरथ मीणा, और डॉक्टर जी. एल. गुप्ता ने मरीजों का परीक्षण कर निशुल्क दवाइयों का वितरण किया।

समिति अध्यक्ष शांतिलाल श्रीमाल ने संस्था की भावी योजनाओं की जानकारी दी और हाल ही में इंटरनेशनल लेवल पर प्राप्त मान्यता की खुशखबरी साझा की। मंत्री पदमचंद खटोड़ ने समिति का प्रतिवेदन प्रस्तुत करते हुए सभी अतिथियों का स्वागत किया। नानक श्रावक समिति के महामंत्री ऋषभ लोढ़ा ने संस्था के विकास हेतु सुझाव दिए और सहयोग का आश्वासन दिया। शिविर के दौरान एक जागरूकता रैली का आयोजन किया गया, जिसमें मिर्गी के प्रति समाज में फैली भ्रांतियों को दूर करने पर जोर दिया गया। कार्यक्रम के आयोजन में योगदान देने वाले सेवाभावी डॉक्टर्स और सहयोगियों को सम्मानित किया गया।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / मूलचंद

   

सम्बंधित खबर