नरपतगंज के पोसदाहा में बाल संरक्षण समिति की ओर से जागरूकता कार्यक्रम आयोजित
- Admin Admin
- Jan 15, 2025
अररिया,15 जनवरी(हि.स.)।
नरपतगंज के पोसदाहा में बाल संरक्षण समिति की ओर से बुधवार को बाल शोषण के खिलाफ जागरूकता को लेकर कार्यक्रम का आयोजन किया गया।पंचायत बाल संरक्षण समिति के अध्यक्ष सुनील कुमार ने कार्यक्रम की अध्यक्षता की,जबकि कार्यक्रम का संचालन जागरण कल्याण भारती के संजय कुमार ने किया।
मौके पर बाल संरक्षण और बाल विवाह के रोकथाम को लेकर जागरूकता रैली निकाली गई।जिसमे बड़ी संख्या में बाल संरक्षण समिति के सदस्यों सहित ग्रामीणों और जनप्रतिनिधियों ने भाग लिया और लोगों से बाल विवाह,बाल यौन शोषण, बाल मजदूरी,बाल शोषण के रोकथाम के लिए समुचित प्रयास करने की अपील की गई।बाल विवाह मुक्त भारत अभियान के तहत कार्यक्रम का आयोजन किया गया।
कार्यक्रम मे मुखिया प्रतिनिधि सुभाष यादव सहित उत्क्रमित मध्य विद्यालय के प्रधानाध्यापक संजीव विश्वास, शिक्षक अमरेंद्र कुमार,अखिल कुमार, परवेज आलम,भानु प्रताप,अनुराधा कुमारी,श्वेता कुमारी,सोनी मोर्या,रूपा कुमारी,रूपा कुमारी,आंगनबाड़ी सेविका किरण देवी, उषा कुमारी, बिजली देवी, भगवंती कुमारी, सविता कुमारी,गीतांजलि, अभिलाषा भारती साबित स्कूली बच्चों और ग्रामीणों ने भाग लिया।
हिन्दुस्थान समाचार / राहुल कुमार ठाकुर