कटरा पुलिस चौकी में तैनात होमगार्ड का पुलिस चौकी में फंदे से लटकता मिला शव
- Admin Admin
- Mar 31, 2025

अयोध्या, 31 मार्च (हि.स.)। थाना राम जन्मभूमि क्षेत्र की कटरा पुलिस चौकी में तैनात एक होमगार्ड ने पुलिस चौकी के कमरे में ही फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। उसका शव कमरे के पंखे पर रस्सी के सहारे लटकता मिला।
सोमवार सुबह पुलिस की सूचना पर पहुंचे परिजनों और फॉरेंसिक टीम की मौजूदगी में दरवाजे को तोड़कर शव को नीचे उतार कर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया।
सीओ अयोध्या ने बताया कि कमरा अंदर से बंद था। प्रथम दृष्टया मामला आत्महत्या का लग रहा है। इसके पीछे पारिवारिक विवाद सामने आ रहा है। इसकी जांच की जा रही है।
होमगार्ड कमांडेंट राघवेंद्र शुक्ला ने बताया कि मृतक होमगार्ड खंडासा कम्पनी में तैनात था। आत्महत्या के कारणों की गहराई से जांच की जा रही है।
मौके पर सीओ अयोध्या आशुतोष तिवारी, थाना राम जन्मभूमि प्रभारी अभिमन्यु शुक्ला समेत जिले के आला अधिकारी पर पहुंच कर घटना की जानकारी ली।
हिन्दुस्थान समाचार / पवन पाण्डेय