सांसद अवधेश प्रसाद ने राम मंदिर में रामलला के किये दर्शन

अयोध्या, 6 अप्रैल (हि.स.)।समाजवादी पार्टी (सपा) के सांसद अवधेश प्रसाद ने रविवार को रामनवमी तिथि पर श्री राम जन्मभूमि मंदिर में अपने परिवार के साथ श्री राम लला का दर्शन किया।

दर्शन के बाद उन्होंने कहा कि हमने रामलला से देश की खुशहाली के लिए प्रार्थना की। अयोध्या की जनता ने जो भरोसा कर मुझे जिताया, मैं उनकी उम्मीदों पर खरा उतरने के लिए रामलला का आशीर्वाद लेने आया हूं। सांसद ने कहा कि राम मंदिर का निर्माण अभी अधूरा है और इसे पूरा होने में करीब दो साल और लगेंगे।

सांसद ने कहा राम तो हमारे रोम-रोम में बसे हैं। पत्रकारों द्वारा पूछे गए सवाल सपा प्रमुख अखिलेश यादव रामलला का दर्शन कब करेंगे इस पर सांसद ने कहा कि नेताजी को प्रभु श्रीराम जब बुलाएंगे, तब वह चले आएंगे। जल्द ही आएंगे।

हिन्दुस्थान समाचार / पवन पाण्डेय

   

सम्बंधित खबर