श्रीरामजन्मभूमि मंदिर निर्माण कार्यशाला में खुला आईसीआईसीआई बैंक का एटीएम
- Admin Admin
- Jul 09, 2025
अयोध्या, 09 जुलाई (हि.स.)। श्रीराम जन्मभूमि मंदिर निर्माण कार्यशाला, रामघाट अयोध्याधाम में आईसीआईसीआई बैंक के एटीएम का शुभारम्भ हुआ। जिसका उद्घाटन श्रीराम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र ट्रस्ट के महासचिव चम्पत राय ने वैदिक मंत्राेच्चारण के बीच किया।
इस अवसर पर बैंक के सिटी बिजनेस हेड पुनीत गोयल, क्षेत्रीय प्रबंधक आयुष गौतम, क्षेत्रीय प्रबंधक पीयूष सिंह तथा अयोध्या शाखा के समस्त अधिकारीगण, कर्मचारी साथ ही स्थानीय नागरिक उपस्थित रहे। यह एटीएम सुविधा अयोध्या में स्थानीय जनता एवं श्रद्धालुओं के लिए चाैबीसाें घंटे उपलब्ध रहेगी। जिससे नकद निकासी, बैलेंस जांच सहित अन्य बैंकिंग सेवाएं सुलभ होंगी। आईसीआईसीआई बैंक का यह प्रयास डिजिटल बैंकिंग को बढ़ावा देने तथा ग्राहकों को बेहतर सेवा अनुभव प्रदान करने की दिशा में एक महत्वपूर्ण पहल है।
हिन्दुस्थान समाचार / पवन पाण्डेय



