अयोध्या में आयोजित हुआ गुरु गोरखनाथ स्वास्थ्य मेला

अयोध्या, 2 मार्च (हि.स.)। नेशनल मेडिकोज आर्गेनाइजेशन अवध प्रान्त एवं श्री गुरु गोरखनाथ सेवा न्यास के तत्वावधान में गुरु गोरखनाथ स्वास्थ्य मेला का आयोजन रविवार को अवध इंटरनेशनल स्कूल के प्रांगण में सम्पन्न हुआ। मेले का उद्घाटन राष्ट्रीय स्वयंसेवक सघ के प्रांत प्रचारक अवध प्रांत कौशल, श्री राम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र ट्रस्ट के ट्रस्टी डॉ अनिल मिश्रा, महापौर महंत गिरीश पति त्रिपाठी, बावन मन्दिर महंत वैदेही वल्लभ शरण, भाजपा प्रदेश महामंत्री संजय राय, महंत जय राम दास ,मंगल भवन पीठाधीश्वर महंत कृपालु राम भूषण दास विधायक रामचंद्र यादव, विधायक चंद्रभान पासवान, जिला पचायत अध्यक्ष प्रतिनिधि आलोक सिंह ने दीप प्रज्वलित कर किया।

प्रातःकाल से ही रजिस्ट्रेशन के लिए मरीजों की लंबी कतारें देखी गई। भारी संख्या को देखते हुए शिविर में 10 रजिस्ट्रेशन काउंटर, 12 जांच के काउंटर, 40 ओपीडी के काउंटर तथा 15 काउंटर औषधि वितरण के लिए लगाए गए थे। लगभग 15600 लोगों ने इस स्वस्थ मेले का लाभ लिया।

आयोजन के समापन समारोह में लोगों को संबोधित करते हुए राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के क्षेत्र कार्यवाह डा वीरेंद्र जायसवाल ने कहा कि परम पूज्य डा हेडगेवार के सपने को साकार करते हुए इस स्वास्थ मेले में प्रत्येक आमजन की भागीदारी अपने आप में एक बड़ा कार्य है। गुरु गोरखनाथ स्वास्थ मेले का यह आयोजन अपनी सार्थकता को पूर्ण करता है।

परिवहन मंत्री दया शंकर सिंह द्वारा गुरु गोरखनाथ न्यास को एक बस भी सेवा कार्य के लिए दी गई। जिसका औपचारिक रूप से फीता काटकर उद्घाटन किया गया।

कार्यक्रम में मुख्य रूप से श्री राम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र ट्रस्ट महामंत्री चंपतराय ,राज्य मंत्री असीम अरुण, राज्य मंत्री सतीश शर्मा, विधायक वेद प्रकाश गुप्ता, डा एम एल बी भट्ट, निदेशक कल्याण सिंह कैंसर हॉस्पिटल, डा अजय सिंह एम्स भोपाल, मधुलिका सिंह अध्यक्ष मेयो, विराज सागर चेयरमैन बाबू बनारसी दास, डा सी एम सिंह, निदेशक, राम मनोहर लोहिया आयुर्विज्ञान संस्थान बी एच यू, डा सत्यजीत वर्मा प्रधानाचार्य राजर्षी मेडिकल कॉलेज अयोध्या के अलावा मेडिकल व पैरा मेडिकल से जुड़े पांच सौ से अधिक लोग उपस्थित रहे।

हिन्दुस्थान समाचार / पवन पाण्डेय

   

सम्बंधित खबर