आयुष मंत्रालय सांबा ने लगाया योग शिविर
- Admin Admin
- May 04, 2025
जम्मू,, 4 मई (हि.स.)। विजयपुर के बीबीएन स्कूल में आयुष मंत्रालय सांबा द्वारा एक योगा शिविर लगाया जिसमंे बच्चो को योगा का महत्व के बारे में जानकारी दी। उन्होंने कहा जिंदगी में योगा कितना महत्व रखता है इस पर बच्चों को विशेष तौर पर जानकारी दी। बच्चों को योगा के आसन कर बताया कि कैसे रोज योगा करे और दूसरों को भी जागरूक करें। इस दौरान स्कूल चेयरमैन डिंपल शर्मा नोडल अधिकारी आयुष विभाग के उपस्थित रहे।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / अश्वनी गुप्ता



