आयुष्मान कार्ड धारकों को लाभ न मिलने पर युवा कांग्रेस ने जताई नाराजगी

चंपावत, 08 अगस्त (हि.स.)। जिला चिकित्सालय में आयुष्मान कार्ड धारकों को पूर्ण लाभ न मिलने पर युवा कांग्रेस ने गहरी नाराजगी जताई है। इस संबंध में युवा कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने सीएमओ को ज्ञापन सौंपा है।

युवा कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने आरोप लगाया है कि जिला अस्पताल जिले के पर्वतीय इलाके के सभी अस्पतालों का एकमात्र रेफर सेंटर है, लेकिन यहां भी आयुष्मान कार्ड धारकों को सुविधाओं का पूरी तरह लाभ नहीं मिल पाता है। आयुष्मान कॉर्ड धारकों से इलाज के दौरान बाहरी मेडिकल स्टोरों से दवा व उपकरण मंगवाए जाते हैं।

यूथ कांग्रेस ने इस पर नाराजगी जताते हुए शीघ्र व्यवस्थाओं को दुरुस्त करने की मांग की है। उन्हाेंने कहा है कि आयुष्मान कार्ड धारकों के लिए जिला अस्पताल में ऐसी व्यवस्था की जाए कि उन्हें बाहर से दवाएं व उपकरण न खरीदने पड़ें।

मुख्य चिकित्साधिकारी को ज्ञापन देने वालों में यूथ कांग्रेस जिलाध्यक्ष विनोद बडेला, पूर्व छात्र संघ अध्यक्ष नाथ सिंह बोहरा, पूर्व जिलाध्यक्ष गोलू गंगोला, पूर्व छात्र संघ अध्यक्ष मनीष महर, पूर्व विधानसभा क्षेत्र अध्यक्ष विमल पांडेय, रमेश पालीवाल, पवन पाण्डेय व दान सिंह बोहरा सहित अन्य लोग मौजूद रहे।

वहीं मुख्य चिकित्सा अधिकारी ने युवा कांग्रेस कार्यकर्ताओं को आश्वासन दिया कि इस संबंध में शीघ्र उचित कार्यवाही की जाएगी। उन्हाेंने कहा कि आयुष्मान कार्ड धारकों को किसी तरह की दिक्कत का सामना नहीं करना होगा।

हिन्दुस्थान समाचार / राजीव मुरारी / सत्यवान

   

सम्बंधित खबर