
नई दिल्ली, 11 मई (हि.स.)। आजादपुर मंडी इलाके के पास एक बेकाबू टेंपो ने साइकिल सवार युवक को टक्कर मार दी। हादसे के बाद युवक को नजदीकी अस्पताल में भर्ती कराया गया। जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। पुलिस ने मृतक युवक की पहचान 36 वर्षीय दिलीप शाह के तौर पर की है। पुलिस ने शव कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए मोर्चरी में भेज दिया है।
पुलिस अधिकारी ने बताया कि यह घटना शनिवार सुबह की है। दिलीप शाह अपने एक पड़ोसी के साथ काम पर जा रहा था। तभी टेंपो ने साइकिल को हिट कर दिया। हादसे में दिलीप को गंभीर चोट आई थीं। पुलिस ने दिलीप शाह के पड़ोसी के बयान पर केस दर्ज किया है। पुलिस आगे मामले की जांच कर रही है।
पुलिस अधिकारी के मुताबिक मृतक के पड़ोसी ने अपने बयान मं बताया है कि वे सुबह पांच बजे साइकिल पर आजादपुर मंडी जाने के लिए निकले थे और जैसे ही वे सुबह साढ़े पांच लिबासपुर बस स्टैंड से आगे बढ़े, एक टेंपो ने पीछे से साइकिल को टक्कर मार दी। हादसे में दिलीप की छाती में गंभीर चोट आई। उसे तुरंत पास के एक अस्पताल ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। फिलहाल पुलिस टेंपो चालक की तलाश में जुटी है।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / कुमार अश्वनी