बाप विधायक रिश्वत मामला:विधायक के पीए के मामा और उसके परिचित कोर्ट में पेश

जयपुर, 6 मई (हि.स.)। भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो (एसीबी) ने बीस लाख रुपए की रिश्वत लेने के मामले में बांसवाड़ा के बागीदौरा विधायक जयकृष्ण पटेल के पीए रोहित के मामा जसवंत उर्फ लक्ष्मण और उसके परिचित जगराम को मंगलवार कोट में पेश किया गया, जहां से उन्हें एक दिन रिमांड पर सौंप दिया गया। विधायक जयकृष्ण पटेल और उसके चचेरे भाई विजय पटेल को एसीबी फिर से बुधवार कोर्ट में पेश कर रिमांड मांगेगी।

एसीबी विधायक के पीए की तलाश में जुटी है। रोहित की तलाश में एसीबी की टीमों ने मंगलवार को सवाई माधोपुर, वैर भरतपुर सहित उसके संभावित स्थानों पर दबिश दी गई, लेकिन उसका पता नहीं चल पाया है। रोहित को पकड़ने के लिए आधा दर्जन टीमें जुटी है।

डीआईजी एसीबी राहुल कोटोकि ने बताया कि रोहित के मामा और उसके परिचित को मंगलवार को कोर्ट में पेश किया गया, जहां से एक दिन का रिमांड मिला है। बुधवार को विधायक, उसके चचेरे भाई , रोहित के मामा और उसके परिचत को एक साथ पेश किया जाएगा। विधायक से पूछताछ की जा रही है, लेकिन वह स्पष्ट जानकारी नहीं दे रहा है। हालांकि विधायक के रिश्वत कांड को लेकर एसीबी के पास सारे सबूत और तथ्य मौजूद है। रिश्वत लेने से लेकर , राशि बरामद करने और उसके सहयोगियों को पकड़ने के साथ उनके बयान तक सब रिकॉर्ड में है।

विधायक नहीं कर रहे जांच में सहयोग

एसीबी अधिकारियों का कहना है कि विधायक से रिश्वत कांड की जांच में सहयोग नहीं मिल रहा है। विधायक किसी भी सवाल का ठीक तरह से जवाब नहीं दे रहे है। ऐसे में मामले की जांच धीमी पड़ती नजर आ रही है।

गौरतलब है कि रविवार को इतिहास में पहली बार राजस्थान में किसी विधायक को रिश्वत केस में पकड़ा गया है। एसीबी ने बांसवाडा के बागीदौरा से विधायक जयकृष्ण पटेल को 20 लाख रुपए की रिश्वत लेते पकड़ा है। इस मामले में उसके चचेरे भाई विजय को अरेस्ट किया था। रिश्वत की राशि को लेकर विधायक का पीए रोहित फरार हो गया। सोमवार को रिश्वत की राशि इंदिरा गांधी नगर रोहित के मामा के घर से बरामद कर ली गई। अवैध खनन को लेकर विधानसभा में सवाल लगाकर कम्पनी को दबाव में लेकर विधायक रिश्वत की राशि ले रहा था। जयकृष्ण पटेल बांसवाड़ा की आनंदपुरी तहसील के कानेला गांव के रहने वाले हैं। कॉलेज की राजनीति में भी सक्रिय रहे। इसके साथ ग्रेजुएट हैं। राजकुमार रोत के साथ रहे। इससे पहले बीटीपी में थे। फिर बाप में शामिल हुए। साल 2024 में बागीदौरा से दूसरी बार चुनाव लड़ा और जीत गए। बांसवाड़ा के बागीदौरा विधानसभा सीट से पहली बार जय कृष्णा पटेल विधायक चुने गए। पिछले साल हुए उपचुनाव में जय कृष्ण पटेल ने बीजेपी के उम्मीदवार सुभाष तंबोलिया को पराजित किया था। पटेल को इस चुनाव में एक लाख 22,573 वोट मिले। इस सीट पर पहले कांग्रेस के दिग्गज रह चुके महेंद्रजीत सिंह मालवीया ने जीत हासिल की थी। लेकिन चुनाव जीतने के बाद उन्होंने कांग्रेस छोड़कर बीजेपी ज्वाइन की। मालवीय ने बीजेपी में शामिल होने के बाद सांसद का चुनाव लड़ा, हालांकि उन्हें जीत नहीं मिली। इधर, इसके चलते बागीदौरा विधानसभा सीट खाली हो गई। बाद में पिछले साल बागीदौरा विधानसभा पर फिर से उपचुनाव हुए, जिसमें बाप पार्टी के जय कृष्णा पटेल जीते।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / दिनेश

   

सम्बंधित खबर