बीसीएएस ने कार्गो और बैगेज स्क्रीनिंग की जांच का जिम्मा सीआईएसएफ को सौंपा

नई दिल्ली, 10 मई (हि.स.)। नागरिक उड्डयन सुरक्षा को और मजबूत करने की दिशा में एक बड़ा कदम उठाते हुए ब्यूरो ऑफ सिविल एविएशन सिक्योरिटी (बीसीएएस) ने एक आदेश जारी किया है। इस आदेश के तहत केंद्रीय औद्योगिक सुरक्षा बल (सीआईएसएफ) को अब अस्थायी रूप से एयरपोर्ट कार्गो संचालन और बैगेज स्क्रीनिंग सिस्टम की निगरानी और सुरक्षा का अतिरिक्त दायित्व सौंपा गया है।

सीआईएसएफ की ओर से शनिवार को दी गई जानकारी के अनुसार यह नई व्यवस्था 9 मई से 18 मई तक प्रभावी रहेगी। यह निर्णय हाल ही में पहलगाम में हुए आतंकी हमले और देश में उभरती सुरक्षा परिस्थितियों के मद्देनजर लिया गया है।

इसका उद्देश्य सभी नागरिक हवाई अड्डों पर सुरक्षा प्रबंधों को और सशक्त बनाना है।

नए आदेश के तहत सीआईएसएफ अब न केवल एयरपोर्ट टर्मिनल और एयरसाइड की सुरक्षा करेगा। बल्कि कार्गो क्षेत्रों की प्रक्रियाओं पर भी निगरानी रखेगा।

उल्लेखनीय है कि यह पहली बार है जब सीआईएसएफ को इस तरह की जिम्मेदारी सौंपी गई है। वहीं सीआईएसएफ ने आदेश जारी होते ही तुरंत अपनी तैनाती शुरू कर दी है और देश के सभी हवाई अड्डों पर जहां वह पहले से तैनात है वहां नई सुरक्षा व्यवस्था लागू कर दी है। एयरपोर्ट ऑपरेटर के सुरक्षा स्टाफ की कार्यप्रणाली की निगरानी भी अब सीआईएसएफ करेगा। जिससे कार्गो और चेक-इन बैगेज की सुरक्षा में कोई चूक न हो।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / कुमार अश्वनी

   

सम्बंधित खबर