बीसीसीएल ने एमडीओ मॉडल के माध्यम से पुरानी कोयला खदान फिर से चालू की

बीसीसीएल के एमडीओ मॉडल के तहत बंद पीबी प्रोजेक्ट के उद्घाटन का फोटो

नई दिल्ली, 08 जुलाई (हि.स)। भारत कोकिंग कोल लिमिटेड (बीसीसीएल) ने माइन डेवलपर और ऑपरेटर (एमडीओ) मॉडल के तहत लंबे समय से बंद पीबी प्रोजेक्ट से कोयला उत्पादन फिर से शुरू कर दिया है। इसके साथ ही बीसीसीएल और पूरे कोल इंडिया इकोसिस्टम के लिए यह पहली चालू एमडीओ खदान बन गई है।

कोल इंडिया लिमिटेड के चेयरमैन पीएम प्रसाद ने वर्चुअल रूप से उपस्थित होकर इस परियोजना की सराहना करते हुए इसे एक 'अग्रणी कदम' बताया और इसकी परिवर्तनकारी क्षमता पर जोर दिया। उन्होंने कहा कि पी.बी. परियोजना का पुनरुद्धार केवल एक खदान को फिर से चालू करने से कहीं अधिक है। प्रसाद ने कहा क‍ि यह इन विरासत परिसंपत्तियों की चुनौतियों को राष्ट्रीय अवसरों में बदलने, समुदायों को सशक्त बनाने और वास्तव में आत्मनिर्भर भारत की ओर आगे बढ़ने से सम्बंधित है।

इस अवसर पर बीसीसीएल के अध्यक्ष एवं प्रबंध निदेशक समीरन दत्ता, निदेशक (मानव संसाधन) मुरली कृष्ण रामैया, निदेशक (तकनीकी) परिचालन एसके सिंह, निदेशक (तकनीकी), परियोजना एवं योजना मनोज कुमार अग्रवाल तथा ईगल इंफ्रा प्राइवेट लिमिटेड के अधिकारी भी उपस्थित थे। बीसीसीएल के सीएमडी समीरन दत्ता ने कोयला मंत्रालय, कोल इंडिया लिमिटेड और सभी हितधारकों के प्रति उनके निरंतर सहयोग के लिए आभार व्यक्त किया।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / प्रजेश शंकर

   

सम्बंधित खबर