बांग्लादेश में ईश निंदा और अवामी लीग समर्थक होने के आरोप में निजी विश्वविद्यालय ने दो शिक्षकों को नौकरी से निकाला
- Admin Admin
- Jan 20, 2026
ढाका, 20 जनवरी (हि.स.)। बांग्लादेश के निजी विश्वविद्यालय ' यूनिवर्सिटी ऑफ एशिया पैसिफिक' (यूएपी) ने ईशनिंदा और अवामी लीग समर्थक होने के आरोपों के बाद दो शिक्षकों असिस्टेंट प्रोफेसर लाइका बशीर और एसोसिएट प्रोफेसर डॉ. एएसएम मोहसिन को नौकरी से निकाल दिया। विश्वविद्यालय के प्रवक्ता सादिक हसन पलाश ने इसकी पुष्टि की। उन्होंने कहा कि दोनों की सेवाएं शनिवार से समाप्त कर दी गईं।
ढाका ट्रिब्यून की रिपोर्ट के अनुसार, लाइका बशीर बेसिक साइंसेज और ह्यूमैनिटीज विभाग और डॉ. एएसएम मोहसिन इसी विभाग के प्रमुख थे। दोनों शिक्षकों ने अपने ऊपर लगे आरोपों से इनकार किया है। उनका दावा है कि विश्वविद्यालय प्रबंधन के एक प्रभावशाली वर्ग ने यह सब किया है। कुछ छात्रों और लोगों ने आरोप लगाया कि एक आंदोलन की आड़ में दोनों शिक्षकों को हटाना गया । इस घटना की सोशल मीडिया पर बड़े पैमाने पर आलोचना हो रही है।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / मुकुंद



