बीएचयू ने इंडिया रैंकिंग्स में ओवरऑल श्रेणी में किया बेहतर प्रदर्शन, एक पायदान ऊपर चढ़ा

—देश भर में दसवां सर्वश्रेष्ठ शैक्षणिक संस्थान, कुलपति ने विश्वविद्यालय की पूरी क्षमता को पहचानने का किया आह्वान

वाराणसी, 04 सितम्बर (हि.स.)। उत्तर प्रदेश के वाराणसी जनपद में स्थित काशी हिंदू विश्वविद्यालय (बीएचयू) ने इंडिया रैंकिंग्स 2025 में ओवरऑल श्रेणी में अपनी रैंकिंग में सुधार किया है। केंद्रीय शिक्षा मंत्री धर्मेंद्र प्रधान ने गुरुवार को नई दिल्ली में यह रैंकिंग जारी की। विश्वविद्यालय ने वर्ष 2024 में 11वें स्थान की तुलना में एक पायदान ऊपर चढ़कर ओवरऑल श्रेणी में 10वां स्थान हासिल किया है।

मेडिकल श्रेणी में विश्वविद्यालय को छठा स्थान मिला है, जो पिछले वर्ष के 7वें स्थान से एक स्तर ऊपर है। डेंटल श्रेणी में बीएचयू 2024 की तुलना में 2 स्तर ऊपर चढ़कर 2025 में देश का 15वां सर्वश्रेष्ठ संस्थान बना है। कृषि और संबद्ध क्षेत्रों में विश्वविद्यालय ने सफलतापूर्वक चौथा स्थान बनाए रखा है। काशी हिंदू विश्वविद्यालय ने शिक्षण और अनुसंधान के पारिस्थितिकी तंत्र को और मजबूत करने पर अधिक ध्यान केंद्रित किया है। जिसका उद्देश्य अकादमिक और संस्थागत उत्कृष्टता की राह पर निरंतर अग्रसर होना है।

विश्वविद्यालय के कुलपति प्रो. अजित कुमार चतुर्वेदी ने ओवरऑल श्रेणी में बीएचयू के प्रदर्शन पर खुशी ज़ाहिर की। मेडिकल और डेंटल श्रेणियों में रैंकिंग में सुधार पर कुलपति ने कहा कि इससे विश्वविद्यालय के अन्य संस्थान और बेहतर प्रदर्शन करने के लिए प्रोत्साहित होंगे। हालांकि विश्वविद्यालय ने अच्छा प्रदर्शन किया है लेकिन हमें इसी से संतुष्ट नहीं होना चाहिए, बल्कि और बेहतर करने के लिए प्रयास करते रहना चाहिए। उन्होंने कहा, “ऐसे कई क्षेत्र हैं जिनमें हमारी क्षमता अपार है लेकिन हम उसे पूरी तरह से पहचान नहीं पाए हैं। हमें उन क्षेत्रों पर ध्यान तो केंद्रित करना ही होगा, साथ ही अन्य क्षेत्रों में अपने बेहतर प्रदर्शन को बनाए रखना होगा।”

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / श्रीधर त्रिपाठी

   

सम्बंधित खबर