बीएचयू के वैज्ञानिकों ने बच्चों के लिए जेनेटिक्स पर बनाई कॉमिक्स

-विज्ञान के जटिल सिद्धान्तों को स्कूल में बताने के लिए रोचक पहल

वाराणसी,24 जुलाई (हि.स.)। बीएचयू विज्ञान संस्थान के सेंटर फॉर जेनेटिक डिसऑर्डर्स के वैज्ञानिकों ने अनूठी पहल की है। जेनेटिक्स की जटिलताओं को स्कूली स्तर पर विद्यार्थियों को समझाने के लिए कामिक्स बनाई है। जेनेटिक ओडिसी – जेनेटिक कांसेप्ट थ्रू कॉमिक्स नामक एक ई-बुक कक्षा 09 से 12वीं के छात्रों के लिए डिजाईन किया है।

इस ई-बुक में कला चित्रण नंदिनी और लर्न विद कॉमिक्स की तकनीकी टीम ने बनाए है। कॉमिक शैली में प्रस्तुत दो कहानियाँ जीवन का कोड-डीएनए हमारे आनुवंशिक पदार्थ के बारे में बताती हैं और डीएनए रक्षक कैंसर के बारे में बताती हैं। ये कहानियाँ अंग्रेजी के अलावा हिंदी, मराठी, तमिल, तेलुगु और गुजराती में भी इस ई-बुक में उपलब्ध हैं। यह प्रोजेक्ट इंडियाबायोसाइंस आउटरीच ग्रांट का एक हिस्सा रहा, जिसे इंडियाबायोसाइंस ने वित्त पोषित किया। डॉ. चंदना, डॉ. गरिमा देश भर की उन पांच टीमों में शामिल रहीं, जिन्हें यह अवार्ड दिया गया था। माना जा रहा है कि जेनेटिक्स की जटिलताओं को आसान तरीके से समझने और नवीन शैक्षिक सामग्री की तलाश करने वाले शिक्षकों को आनुवंशिकता के रहस्यों को जानने में इस ई-बुक से मदद मिलेगी।

हिन्दुस्थान समाचार / श्रीधर त्रिपाठी / मोहित वर्मा

   

सम्बंधित खबर