आरबीआई की एमपीसी बैठक 4 दिसंबर से, रेपो रेट में बदलाव की संभावना कम
- Admin Admin
- Dec 01, 2024

नई दिल्ली, 01 दिसंबर (हि.स.)। रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया (आरबीआई) की मौद्रिक नीति समिति (एमपीसी) की तीन दिवसीय द्विमासिक समीक्षा बैठक 4 से लेकर 6 दिसंबर तक चलेगी। बैठक के बाद निर्णय की घोषणा छह दिसंबर को आरबीआई गवर्नर शक्तिकांत दास करेंगे। इस बार भी एमपीसी की समीक्षा बैठक में नीतिगत ब्याज दर रेपो रेट में बदलाव की संभावना कम है।
आधिकारिक सूत्रों ने रविवार को बताया कि आरबीआई गवर्नर शक्तिकांत दास की अध्यक्षता में छह सदस्यीय एमपीसी की बैठक 4-6 दिसंबर को होने वाली है। विशेषज्ञों का कहना है कि आरबीआई एमपीसी समीक्षा बैठक में नीतिगत ब्याज दर रेपो रेट को एक बार फिर अपरिवर्तित रख सकता है। केंद्रीय बैंक के पास इस बार बहुत कम विकल्प होंगे, क्योंकि खुदरा मुद्रास्फीति छह फीसदी से ऊपर है। रिजर्व बैंक ने फरवरी, 2023 से नीतिगत ब्याज दर रेपो रेट 6.5 फीसदी पर बरकरार रखा है।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / प्रजेश शंकर