शैक्षणिक और अनुसंधान संगठनों के साथ स्वास्थ्य सेवा क्षेत्र पर केंद्रित हुआ पहला सम्मेलन 

स्वास्थ्य सेवा क्षेत्र सम्मेलन करते बीआईएस महानिदेशक और अन्य

- नवाचार और आर्थिक विकास को बढ़ावा देने वाले मानकों को आकार देने में शिक्षा उद्योग के सहयोग की जरूरत: बीआईएस महानिदेशक

नई दिल्ली, 04 फरवरी (हि.स.)। भारतीय मानक ब्यूरो (बीआईएस) के महानिदेशक प्रमोद कुमार तिवारी ने स्वास्थ्य सेवा क्षेत्र पर वार्षिक सम्मेलन के दौरान कहा कि नवाचार और आर्थिक विकास को बढ़ावा देने वाले मानकों को आकार देने में शिक्षा उद्योग के सहयोग की जरूरत है।

बीआईएस महानिदेशक नोएडा स्थित अपने राष्ट्रीय मानकीकरण प्रशिक्षण संस्थान में स्वास्थ्य सेवा क्षेत्र में शैक्षणिक संस्थानों और अनुसंधान एवं विकास संगठनों के डीन और विभागाध्यक्षों के लिए वार्षिक सम्मेलन को संबोधित कर रहे थे।

उपभोक्ता मामले, खाद्य और सार्वजनिक वितरण मंत्रालय ने मंगलवार को बताया कि शैक्षणिक और अनुसंधान संगठनों के साथ आयोजित किए जा रहे सम्मेलनों की श्रृंखला में यह स्वास्थ्य सेवा क्षेत्र पर केंद्रित पहला सम्मेलन था। सम्मेलन में 28 संस्थानों के लगभग 36 प्रतिभागी मौजूद थे, जिनका प्रतिनिधित्व डीन, विभागाध्यक्ष, संकाय सदस्य और अनुसंधान संगठनों के विशेषज्ञ कर रहे थे।

भारत सरकार के उपभोक्ता मामलों के विभाग के तहत आयोजित इस सम्मेलन का उद्देश्य स्वास्थ्य सेवा और चिकित्सा उपकरण क्षेत्र में मानकीकरण के बारे में जागरुकता पैदा करना और इस क्षेत्र में बीआईएस की मानकीकरण गतिविधि को मजबूत करने के लिए शिक्षाविदों और अनुसंधान संगठनों के साथ सहयोग के अवसरों का पता लगाना था। बीआईएस का उद्देश्य भारतीय मानकों की उपयोगिता को मजबूत करना है जो विशेष रूप से उद्योगों या उपभोक्ता समूहों तक सीमित नहीं हो सकते हैं, बल्कि शिक्षाविदों के लिए तकनीकी रुचि के साबित हो सकते हैं। संस्थानों के साथ जुड़ने का यह अभ्यास अकादमिक और शोध क्षेत्र के भीतर मानकों के बारे में अधिक जागरुकता के लिए एक पहल है।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / प्रजेश शंकर

   

सम्बंधित खबर