बीआईएस का ट्रांसजेंडर समुदाय के लिए भारतीय मानकों पर जागरूकता कार्यक्रम

देहरादून, 09 अगस्त (हि.स.)। भारतीय मानक ब्यूरो (बीआईएस) ने शुक्रवार को जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन किया। इसमें एलजीबीटीक्यू—ट्रांसजेंडर समुदाय को भारतीय मानकों के विषय में जानकारी दी गई। कार्यक्रम का मुख्य उद्देश्य एलजीबीटीक्यू समुदाय को उनके द्वारा की जाने वाली विभिन्न खरीदारी के बारे में जागरूक करना था।

बीआईएस के उप निदेशक सचिन चौधरी ने कहा कि भारतीय मानक ब्यूरो ने विभिन्न उत्पादों के लिए मानक तैयार किए हैं। यदि बीआईएस के रजिस्टर्ड उत्पाद में किसी तरह की परेशानी आती है तो उपभोक्ता इसकी शिकायत कर सकता है। उन्होंने विशेष रूप से सोने के हालमार्क के महत्व पर जोर देते हुए बताया कि बीआईएस से रजिस्टर्ड सुनारों के लिए दुकान में बीआईएस का लोगो लगाना अनिवार्य है। उपभोक्ताओं को बीआईएस के रजिस्टर्ड दुकानों से ही सामान खरीदने की सलाह दी।

सहायक निदेशक भाविक राजगोर ने बीआईएस एप के बारे में विस्तार से जानकारी दी। उन्होंने बताया कि इस एप के माध्यम से उत्पाद की गुणवत्ता की जांच की जा सकती है और ऑनलाइन शिकायत भी दर्ज कराई जा सकती है। उन्होंने यह भी बताया कि बच्चों के खिलौनों को अनिवार्य आईएसआई मार्क की श्रेणी में शामिल किया गया है और इसलिए कोई भी दुकान बिना आईएसआई मार्क के खिलौने नहीं बेच सकता।

कार्यशाला में होप और पावर आफ वाइसेज संगठन के सदस्यों ने प्रमुख भूमिका निभाई। होप की अध्यक्ष अदिति शर्मा ने कहा कि उनके समुदाय को पहली बार इतनी महत्वपूर्ण जानकारी प्राप्त हुई है और वे इसे आगे बढ़ाने में मदद करेंगे। उपस्थित लोगों ने मानकों के संबंध में कई सवाल पूछे, जिनका समाधान अधिकारियों ने किया। उपभोक्ता सामान खरीदने से पहले बीआईएस रजिस्टर्ड जूलर्स की जानकारी बीआईएस केयर ऐप या बीआईएस की वेबसाइट से ले सकते हैं।

हिन्दुस्थान समाचार / कमलेश्वर शरण / वीरेन्द्र सिंह

   

सम्बंधित खबर