भाजपा जिला कोर कमेटी की बैठक में विनोद तावड़े ने दिया एनडीए की जीत का मंत्र
- Admin Admin
- Mar 11, 2025

कटिहार, 11 मार्च (हि.स.)। भारतीय जनता पार्टी के जिला अध्यक्ष मनोज राय की अध्यक्षता में मंगलवार को जिला कोर कमेटी की बैठक आयोजित की गई। बैठक में मुख्य अतिथि के रूप में भाजपा के राष्ट्रीय महामंत्री सह बिहार प्रदेश प्रभारी विनोद तावड़े शामिल हुए। इस अवसर पर विनोद तावड़े ने आगामी बिहार विधानसभा चुनाव को लेकर कटिहार जिला के सभी सातों सीटों पर एनडीए की जीत के लिए रणनीति तैयार करने का आह्वान किया।
विनोद तावड़े ने कहा कि भारतीय जनता पार्टी के सभी कार्यकर्ता बूथ स्तर पर पांच टोली एवं मंडल स्तर पर 25-25 की टोली बनाकर सभी कार्यक्रमों को सफल करने का कार्य करेंगे। उन्होंने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी एवं बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के सभी जन कल्याणकारी योजनाओं को जन-जन तक पहुंचाने का आह्वान किया।
इस मौके पर प्रदेश महामंत्री मिथिलेश तिवारी, प्रदेश मंत्री स्वदेश यादव, क्षेत्रीय प्रभारी नरेश शाह, पूर्व उपमुख्यमंत्री तारकिशोर प्रसाद, विधान परिषद सदस्य अशोक अग्रवाल, जिला प्रभारी संतोष सुराणा सहित जिला कोर कमेटी के सभी सदस्य शामिल हुए।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / विनोद सिंह