दो दिवसीय प्रवास पर चांपदानी पहुंचे विधायक गोपाल चंद्र साहा
- Admin Admin
- Oct 16, 2025
हुगली, 16 अक्टूबर (हि. स.)। मालदह के विधायक गोपाल चंद्र साहा गुरुवार को अपने दो दिवसीय प्रवास पर हुगली जिले के चांपदानी पहुंचे जहां चांपदानी के पूर्व भाजपा उम्मीदवार दिलीप सिंह एवं अन्य भाजपा कार्यकर्ताओं ने उनका गर्मजोशी से स्वागत किया। गुरुवार को चांपदानी पहुंचने के बाद भाजपा विधायक ने इलाके के प्रबुद्ध जनों को लेकर एक बैठक की।
भाजपा सूत्रों के अनुसार, विधायक अपने प्रवास के दौरान चांपदानी विधानसभा क्षेत्र में कई महत्वपूर्व सांगठनिक बैठकें करेंगे। साथ ही इलाके के नए-पुराने कार्यकर्ताओं से मुलाकात कर उनका उत्साहवर्धन करेंगे ताकि आगामी विधानसभा चुनावों से पहले भाजपा कार्यकर्ता खुद को राजनीतिक लड़ाई के लिए तैयार कर सकें।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / धनंजय पाण्डेय



