बनगांव में जलमग्न इलाकों का निरीक्षण करने गए भाजपा विधायक को करना पड़ा विरोध का सामना, तृणमूल और भाजपा आमने-सामने
- Admin Admin
- Jul 17, 2025

बनगांव, 17 जुलाई (हि.स.)। लगातार हो रही बारिश के कारण उत्तर 24 परगना के बनगांव नगरपालिका क्षेत्र के कई वार्डों में जलजमाव की स्थिति बनी हुई है। गुरुवार सुबह बनगांव उत्तर से भाजपा विधायक अशोक कीर्तनिया जब नगरपालिका के वार्ड संख्या 14 स्थित 'माठपाड़ा' इलाके के जलमग्न इलाकों का निरीक्षण करने पहुंचे, तो उन्हें स्थानीय लोगों के विरोध प्रदर्शन का सामना करना पड़ा।
स्थानीय लोगों का आरोप है कि वोट के बाद विधायक कभी अपने क्षेत्र में नजर नहीं आए और वादों के अनुसार इलाके के विकास के लिए कोई ठोस कदम नहीं उठाया। मौके पर मौजूद वार्ड के तृणमूल कांग्रेस पार्षद पापाई राहा ने भी विधायक पर विकास कार्यो में किसी भी प्रकार का योगदान ना देने का आरोप लगाया है ।
इस दौरान भाजपा विधायक और तृणमूल नेता के बीच तो बातों का विवाद शुरू हो गया। पापाई राहा ने आरोप लगाया कि विधायक के सुरक्षा कर्मियों ने उन्हें धक्का दिया, जिससे मौके पर तनाव बढ़ गया। वहीं, भाजपा विधायक अशोक कीर्तनिया ने दावा किया कि तृणमूल कार्यकर्ताओं ने उन्हें सुनियोजित तरीके से घेरकर विरोध प्रदर्शन किया, जो पूरी तरह से राजनीतिक था।
इसके जवाब में तृणमूल नेता पापाई राहा ने कहा है कि यह पूरी तरह जनता का स्वतः आंदोलन था। विधायक चुनाव के बाद क्षेत्र में कभी आए ही नहीं, इसलिए लोगों में नाराजगी है। ‘गो बैक’ के नारे आम जनता ने लगाए, इसमें तृणमूल की कोई भूमिका नहीं है।
घटना के बाद क्षेत्र में तनावपूर्ण स्थिति बन गई, जिसके चलते भाजपा विधायक को अंत में विरोध के कारण क्षेत्र को छोड़ना पड़ा।
हिन्दुस्थान समाचार / अनिता राय