कांग्रेस ने समाज काे बांटा, जनता ने राष्ट्रवादी ताकतों को किया मजबूत : जेपी नड्डा

बिलासपुर, 11 अक्टूबर (हि.स.)। भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष एवं केंद्रीय स्वास्थ्य और उर्वरक रसायन मंत्री जेपी नड्डा ने कहा कि हरियाणा और जेएंडके का विधानसभा चुनाव देश का मिजाज बता रहा है कि किसान, युवा व महिला सभी कमल के साथ खड़े हैं। कांग्रेस ने चुनाव में युवाओं, महिलाओं, दलितों को बरगलाने का कार्य किया, मगर जनता ने राष्ट्रवादी ताकतों को मजबूती प्रदान कर कांग्रेस को मुंहतोड़ जबाव दिया है। हमें पूर्ण विश्वास है कि महाराष्ट्र और दिल्ली के विधानसभा चुनाव में भी जनता कमल को खिलाएगी।

नड्डा शुक्रवार को दुर्गा नवमी के दिन सुबह के समय मां नयनादेवी के दरबार पूजा अर्चना कर शुभ आशीर्वाद प्राप्त करने के बाद दबट स्थित अपनी कुलदेवी के मंदिर पहुंचे। कुलदेवी की पूजा अर्चना के बाद नड्डा दोपहर के समय बिलासपुर के सर्किटहाऊस पहुंचे जहां कार्यकर्ताओं ने फूलमालाओं से उनका गर्मजोशी के साथ स्वागत अभिनंदन किया। इस अवसर पर जलेबी व पकौड़े और लड्डू बांटकर हरियाणा जीत की खुशी मनाई गई।

उपस्थित जनसमूह को संबोधित करते हुए नड्डा ने सभी को नवमी की बधाई दी और मां दुर्गा से सभी के लिए आशीर्वाद की कामना की। कहा कि हरियाणा व जेएंडके चुनाव के नतीजों से स्पष्ट कर दिया है कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में सभी का रूझान कमल की तरफ है। जब नतीजे आ रहे थे तो सभी अचंभित थे कि यह क्या हो रहा है। धरती पर कुछ और वातावरण कुछ और। उन्होंने कहा कि राजनीति में भोलेपन की नहीं बल्कि गहराई तक पहुंचने की आवश्यकता रहती है। जेएंडके चुनाव में भाजपा का न केवल वोट शेयर बढ़ा है बल्कि सीट शेयर में भी बढ़ोतरी हुई है। पहले जहां 25 सीटें हुआ करती थी वहीं इस बार यह आंकड़ा बढक़र 29 तक पहुंच गया है।

उन्होंने कहा कि धारा 370 हटने के बाद जनता राष्ट्रवादी ताकतों के साथ पूरी तरह से समर्पित रही और मजबूती से साथ दिया। हालांकि पहले वोटिंग परसेंटेज 6 से 8 परसेंट तक रहती थी मगर इस बार यह आंकड़ा साठ फीसदी से अधिक पहुंच गया। समाज में यह एक बड़ा बदलाव है। लोगों ने मु यधारा में शामिल होकर प्रजातंत्र को मजबूती प्रदान की है।

जेपी नड्डा ने कांग्रेस पर हमला करते हुए कहा कि कांग्रेस ने हमेशा ही देश व समाज को बांटने का कार्य किया। समाज को खंडित करने की राजनीति की और तुष्टिकरण की राजनीति की। भाई को भाई से लड़ाया गया। मगर मोदी के नेतृत्व में सबका साथ सबका विकास, सबका विश्वास के नारे को बुलंद किया है। केंद्र सरकार क्वालिटी ऑफ लाईन को बढ़ाने का कार्य कर रही है। गांव, गरीब, किसान, युवा व दलित समेत हर वर्ग के लिए काम किया जा रहा है। इसलिए वोट देते समय किंतू परंतू न करें बल्कि किसके हाथ आपका व आपके बच्चों का भविष्य सुरक्षित है इस पर ध्यान देते हुए वोट किया जाए। अन्यथा बाद में पछताने के अलावा कुछ भी नहीं रहता।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / विशाल राणा

   

सम्बंधित खबर