हिमाचल में बनेंगे आधुनिक तकनीक से टनल और ब्रिज, जल्द शुरू होगी सड़कों की मरम्मत : हर्ष महाजन

शिमला, 23 जुलाई (हि.स.)। हिमाचल प्रदेश में हाल ही में आई आपदा के चलते हुए भारी नुकसान की भरपाई के लिए केंद्र सरकार ने ठोस कदम उठाने शुरू कर दिए हैं। राज्यसभा सांसद हर्ष महाजन ने दिल्ली में केंद्रीय सड़क परिवहन एवं राजमार्ग मंत्री नितिन गडकरी से शिष्टाचार भेंट की। इस दौरान हिमाचल की मौजूदा स्थिति पर विस्तृत चर्चा हुई।

हर्ष महाजन ने गडकरी को प्रदेश में आई प्राकृतिक आपदा के कारण हुए नुकसान की जानकारी दी और राहत कार्यों में तेजी लाने का आग्रह किया। इस पर केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी ने उन्हें आश्वस्त किया कि हिमाचल में टनल और ब्रिज निर्माण को लेकर गंभीरता से काम किया जाएगा। उन्होंने कहा कि राज्य में आधुनिक तकनीक की मदद से अधिक से अधिक टनल और ब्रिज बनाए जाएंगे ताकि सड़क संपर्क सुचारु हो सके।

गडकरी ने यह भी बताया कि मंडी जिले के पंडोह में एक महत्वपूर्ण टनल को मंजूरी दी जा चुकी है, जिस पर जल्द ही काम शुरू किया जाएगा। साथ ही, आईआईटी रुड़की और अन्य प्रमुख तकनीकी संस्थाओं को हिमाचल के लिए कंसल्टेंट नियुक्त किया गया है, जो टनल और ब्रिज निर्माण की डिज़ाइन एवं री-डिज़ाइन का कार्य करेंगे।

केंद्रीय मंत्री ने कहा कि एनएचएआई की कार्यप्रणाली में भी बड़ा बदलाव किया जाएगा और सड़क निर्माण में आधुनिक तकनीकों को अपनाया जाएगा। उन्होंने भरोसा दिलाया कि प्रदेश में क्षतिग्रस्त सड़कों की मरम्मत का कार्य जल्द शुरू किया जाएगा और उसे प्राथमिकता दी जाएगी।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / सुनील शुक्ला

   

सम्बंधित खबर