सत शर्मा की राज्यसभा में जीत पर भाजपा राजौरी इकाई ने मनाया जश्न
- Admin Admin
- Oct 25, 2025
जम्मू,, 25 अक्टूबर (हि.स.)।
भारतीय जनता पार्टी राजौरी इकाई ने आज राज्यसभा चुनाव में भाजपा प्रदेश अध्यक्ष सत शर्मा (सी ए) की शानदार जीत का जश्न मनाया। इस अवसर पर जिला अध्यक्ष देव राज शर्मा की अगुवाई में कार्यकर्ताओं ने एकत्र होकर मिठाइयाँ बाँटी और आतिशबाज़ी की।
कार्यकर्ताओं में उत्साह का माहौल देखने को मिला और सभी ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी तथा भाजपा नेतृत्व की नीतियों पर भरोसा जताया।
इस मौके पर देव राज शर्मा ने कहा कि सत शर्मा की जीत पार्टी की जनसेवा, संगठन की मजबूती और जनता के अपार विश्वास की जीत है। उन्होंने इसे जम्मू-कश्मीर के विकास को नई दिशा देने वाला कदम बताया।
भाजपा कार्यकर्ताओं ने इस अवसर पर राज्यसभा में सत शर्मा द्वारा क्षेत्र की आवाज़ उठाने और जनहित को सर्वोच्च प्राथमिकता देने की उम्मीद जताई।
जिले के पार्टी नेताओं और कार्यकर्ताओं ने विजय पर एक-दूसरे को बधाई दी और भाजपा के लिए आगे भी इसी तरह समर्थन बनाए रखने का संकल्प लिया।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / अश्वनी गुप्ता



