भाजपा नेता रतन दुबे की हत्या मामले में एनआईए ने कांग्रेस के पदाधिकारी शिवानंद नाग को किया गिरफ्तार

रायपुर, 24 अप्रैल (हि.स.)। छत्तीसगढ़ विधानसभा चुनाव के तीन दिन पहले नारायणपुर में हुई भाजपा नेता रतन दुबे की हत्या के मामले में एनआईए ने गुरुवार को नारायणपुर जिला कांग्रेस कमेटी के महासचिव शिवानंद नाग को रायपुर के मौहदापारा से गिरफ्तार किया है। मामले में एक शूटर समेत 6 आरोपित पहले ही गिरफ्तार किए जा चुके हैं। रायपुर पुलिस के एक अधिकारी के मुताबिक एनआईए की टीम कांग्रेस नेता शिवानंद नाग को जगदलपुर की एनआईए कोर्ट में पेश करने जा रही है।

उल्लेखनीय है कि नक्सलियों ने कुल्हाड़ियों से हमला कर 4 नवंबर 2023 को नारायणपुर जिले के कौशलनार गांव के साप्ताहिक बाजार में चुनाव प्रचार के दौरान भाजपा नेता रतन दुबे की हत्या कर दी थी। बाजार में वे नुक्कड़ सभा को संबोधित कर रहे थे। इसी दौरान उसकी हत्या कर दी गई। रतन दुबे पर किए गए हमले का वीडियो भी सोशल मीडिया पर वायरल हुआ था।

आधिकारिक सूत्रों के अनुसार एनआईए ने 23 फरवरी 2024 को स्थानीय पुलिस से इस मामले की जांच अपने हाथ में ली। शिवानंद नाग पर आरोप है कि नक्सलियों से मिलीभगत कर हत्या की साजिश रची थी। इसके बाद पूरे हत्याकांड की जांच राष्ट्रीय जांच एजेंसी यानी एनआईए ने अपने हाथ में ली। 5 जून 2024 को एनआईए ने एक आरोपित धन सिंह कोर्राम के खिलाफ पहली चार्जशीट दाखिल की थी। इसके बाद 20दिसंबर 2024 को एनआईए ने प्रतिबंधित संगठन सीपीआई (नकस्ली संगठन) के तीन सदस्यों सैनूराम कोर्राम, लालूराम कोर्राम एवं एक सशस्त्र माओवादी कैडर के खिलाफ चार्टशीट दायर की थी।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / केशव केदारनाथ शर्मा

   

सम्बंधित खबर