तिरुपति मंदिर प्रसाद मामला : भाजपा ने विपक्षी सरकारों का बताया पाप
- Admin Admin
- Sep 20, 2024
देहरादून, 20 सितम्बर (हि.स.)। भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के प्रदेश अध्यक्ष और राज्यसभा सांसद महेंद्र भट्ट ने तिरुपति मंदिर के प्रसाद में चर्बी मामले को विपक्षी सरकारों का पाप बताया है। उन्होंने कहा कि यह करोड़ों सनातनियों की आस्था और विश्वास को बड़ी चोट देने की साजिश है।
भाजपा प्रदेश अध्यक्ष महेंद्र भट्ट ने शुक्रवार को जारी बयान में कहा कि सनातन के अपमान और दुर्भावना से प्रेरित उस षड्यंत्र का दूसरा पहलू है, जिसमें इंडी गठबंधन के नेता सनातन को डेंगू मलेरिया, कोरोना वायरस बताकर समाप्त करने की बाते करते हैं। सदन के अंदर नेता प्रतिपक्ष हिंदू को हिंसक बताते हैं। यह इसी सनातन विरोधी सोच का हिस्सा है जिसमें विश्व प्रसिद्ध मंदिर के पवित्र प्रसाद को अशुद्ध किया गया।
उन्होंने कहा कि प्रसाद की लागत कम करने की कोशिश बताकर इसे आर्थिक घोटाले तक सीमित न किया जाए, बल्कि इसे हिंदुओं की श्रद्धा के साथ विश्वासघात कर अपवित्र करने की साजिश के रूप में देखा जाए।
--------
हिन्दुस्थान समाचार / राजेश कुमार