भाजपा प्रदेशाध्यक्ष मदन राठौड़ को सुनाई टेंट व्यवसाइयों ने पीड़ा

बीकानेर, 11 सितंबर (हि.स.)। राजस्थान टेंट डीलर्स किराया व्यवसायी समिति जयपुर के मार्गदर्शन में इस बार टेंट व्यवसाइयों का 15 वाँ प्रांतीय महाअधिवेशन जिला टेंट डीलर समिति पाली के आतिथ्य में आयोजित हो रहा है।

ऑल इंडिया टेंट डेकोरेशन वेलफेयर एसोसिएशन के राष्ट्रीय अध्यक्ष डॉ रवि जिंदल एवं राजस्थान टेंट डीलर्स किराया व्यवसायी समिति जयपुर के संरक्षक द्वारकाप्रसाद पचीसिया ने बताया कि नया गांव रिको औद्योगिक क्षेत्र पाली जयपुर हाइवे रोड़, पाली में आयोजित मुख्य अतिथि के रूप में पधारे भारतीय जनता पार्टी के राज्यसभा सांसद एवं प्रदेशाध्यक्ष मदन राठौड़ के समक्ष राजस्थान टेंट डीलर्स किराया व्यवसायी समिति जयपुर के प्रदेश अध्यक्ष रास बिहारी शर्मा एवं प्रदेश महामंत्री रजनीश शर्मा ने टेंट व्यवसाईयों की पीड़ा व्यक्त की। उन्होंने बताया कि देश के प्रधानमंत्री यही चाहते हैं कि पूरे भारत व राजस्थान में डेस्टिनेशन शादियाँ हो लेकिन शादी समारोह से जुडी एजेंसियों को कई समस्याओं का सामना करना पड़ रहा है। उन्होंने कहा कि टेंट व्यवसाय को उद्योग का दर्जा प्राप्त हो चुका है लेकिन उद्योगों वाली सुविधाएं हमें अभी तक प्राप्त नहीं हुई है। साथ ही अपनी मांग रखते हुए बताया कि टेंट व्यवसाय को भी उद्योगों के भांति कम ब्याज दरों पर बड़े बैंक लोन, वैवाहिक स्थल व गोदामों को औद्योगिक दरों से बिजली उपलब्ध करवाई जाए। साथ ही आतिश मार्केट, ट्रांसपोर्ट नगर तथा अनाज मंडी की तरह शामियाना नगर बसाया जाए। साथ ही टेंट हाऊस, लाईट डेकोरेशन, माईक, फ्लोवर डेकोरेशन, केटरिंग, जेनरेटर, लवाजमा, तथा शादियों एवं समारोह से जुडी अन्य एजेंसियों को आवश्यक सेवा घोषित किया जाए और शामियाना भवन हेतु जयपुर में 3000 वर्ग मीटर जमीन सरकार की आरक्षित दर पर दिलवाई जाए।

पाली जिला चेयरमेन लक्ष्मण सिंह राजपुरोहित ने बताया कि इस प्रदर्शनी में टेंट, डेकोरेटिव, कैटरिंग, ऑडियो, वीडियो, लाइटिंग, इवेंट इंफ्रास्ट्रक्चर और इवेंट इंडस्ट्री के नवीनतम विकास और आधुनिक उपकरणों का प्रदर्शन 260 स्टॉल के माध्यम से किया गया है । यह आयोजन पूरे भारत के प्रदर्शकों के लिए अपना नेटवर्क बनाने, प्रचार करने और अपने उत्पादों को प्रदर्शित करने का एक उत्कृष्ट मंच साबित हुआ है। इस महाअधिवेशन में इवेंट से जुड़े 4000 व्यवसाइयों का रजिस्ट्रेशन हुआ है ।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / राजीव

   

सम्बंधित खबर