वाराणसी : प्रदीप अग्रहरि फिर बने महानगर अध्यक्ष

वाराणसी,16 मार्च (हि.स.)। भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) नेतृत्व ने वाराणसी महानगर संगठन में प्रदीप अग्रहरि पर फिर भरोसा जताया है। प्रदीप को महानगर अध्यक्ष पद की कमान एक बार फिर सौंपी गई है। इसके पहले भी प्रदीप वाराणसी महानगर अध्यक्ष पद दो बार संभाल चुके हैं। फिलहाल जिलाध्यक्ष की कमान किसे सौंपी जाएगी यह सस्पेंस अभी भी बना हुआ है। पार्टी नेतृत्व ने जिलाध्यक्ष पद को होल्ड पर रखा है।

सिगरा स्थित गुलाब बाग कार्यालय में आयोजित कार्यक्रम में पार्टी के चुनाव अधिकारी पुरुषोत्तम खंडेलवाल एवं पर्यवेक्षक सुब्रत पाठक ने जनप्रतिनिधियों एवं कार्यकर्ताओं की उपस्थिति के बीच प्रदीप अग्रहरि के नाम की घोषणा की। नए महानगर अध्यक्ष का एलान हाेते ही पार्टी संगठन के पदाधिकारी और कार्यकर्ताओं के साथ सोशल मीडिया के जरिए बधाई देने का दाैर जारी हाे गया।

इस माैके पर नवनियुक्त महानगर अध्यक्ष प्रदीप अग्रहरि ने कहा कि संगठन ने जो मुझे दायित्व सौंपा है उसे पूरी निष्ठा एवं इमानदारी के साथ पूरा करुंगा। मेरा पूरा प्रयास रहेगा कि सबको साथ लेकर चलें। साथ ही 2027 में होने वाले विधानसभा चुनाव में पार्टी को ऐतिहासिक जीत दिलाने का हर संभव प्रयास करूंगा।

स्थानीय पदाधिकारियों के अनुसार वाराणसी महानगर अध्यक्ष पद के लिए कुल 78 आवेदन आए थे। भाजपा शीर्ष नेतृत्व ने पुराने और अनुभवी प्रदीप अग्रहरि पर फिर भरोसा जताया। निवर्तमान वाराणसी महानगर अध्यक्ष विद्यासागर राय का कार्यकाल का समय पहले ही पूरा हो चुका है। राय को पार्टी नेतृत्व ने दो बार लगातार महानगर की कमान सौंपी थी।

------------------

हिन्दुस्थान समाचार / श्रीधर त्रिपाठी

   

सम्बंधित खबर