
मुंबई, 13 अप्रेल (हि.स.)। सुप्रीम कोर्ट द्वारा महाराष्ट्र निर्वाचन आयोग को निकाय चुनाव कराने की अधिसूचना जारी करने के निर्देश दिए जाने के बाद भाजपा ने चुनाव को लेकर तैयारियां तेज कर दी हैं। संगठन को मजबूत बनाने के लिए बड़ा फेरबदल करते हुए पार्टी ने 58 जिलाध्यक्षों की नियुक्ति की है।
नागपुर महानगर के जिलाध्यक्ष पद पर दयाशंकर तिवारी, नागपुर ग्रामीण (रामटेक) अनंतराव नाईक और नागपुर ग्रामीण (काटोल) के जिलाध्यक्ष पद पर मनोहर कुंभारे की नियुक्ति की गई है। इसी तरह उत्तर मुंबई दीपक तावड़े, उत्तर पूर्व मुंबई दीपक दलवी और उत्तर मध्य मुंबई जिलाध्यक्ष पद की जिम्मेदारी विरेंद्र म्हात्रे को सौंपी गई है। बुलढाणा- विजयराज शिंदे, खामगांव- सचिन देशमुख, अकोला महानगर- जयवंतराव मसने, अकोला ग्रामीण- संतोष शिवरकर, वाशिम- पुरूषोत्तम चितलांगे, अमरावती शहर- डॉ. नितीन धांडे, अमरावती ग्रामीण (मोरणी)- रविराज देशमुख, यवतमाल- प्रफुल्ल चव्हाण, पुसद- आरती फुफाटे, मेलघाट- प्रभुदास भिलावेकर की नियुक्ति की गई है। नंदुरबार- निलेश माली, धुले शहर-गजेद्र अंपालकर, धुले ग्रामीण- बापु खलाने, मालेगांव- निलेश कचवे, जलगांव शहर- दीपक सुर्यवंशी, जलगांव पूर्व- चंद्रकांत बाविस्कर, जलगांव पश्चिम- राधेश्याम चौधरी, अहिल्यानगर उत्तर- नितीन विनकर, अहिल्यानगर दक्षिण- दिलीप भालसिंह को जिम्मेदारी सौंपी गई है।
इसी तरह नांदेड़ महानगर- अमर राजूरकर, परभणी महानगर- शिवाजी भरोसे, हिंगोली- गजानन घुगे, जालना महानगर- भास्करराव दानवे, जालना ग्रामीण- नारायण कुचे, छत्रपति संभाजीनगर उत्तर- सुभाष शिरसाठ, छत्रपति संभाजीनगर पश्चिम- संजय खंबायते और धाराशिव के जिलाध्यक्ष पद पर दत्ता कुलकर्णी की नियुक्ति की गई है।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / वी कुमार